भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म हो रही है। देशभर में मामले कम रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। इस बीच दक्षिणी राज्य केरल ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के केस कम देखे जा रहें हैं। वहीं केरल में पिछले दो दिनों से 22 हजार से अधिक केस रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

पूरे देशभर में 50 फीसदी मामले केरल में ही हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण दर 11 फीसदी से अधिक हो गई है। यहां पर संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रहा है। कोरल को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रहा है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना से जान गई है। अब तक कोरोना ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ली है। परेशानी की बात यह भी है कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

राज्य में 13 हजार 145 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई। फिलहाल राज्य में 1 लाख 45 हजार 371 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। 

राज्य में मामले कुछ इस कदर बढ़ते जा रहे हैं कि लोग ट्विटर पर इस मुद्दें को उठा रहे हैं। #KeralaCovidBlunder आज सुबह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग अलग-अलग आंकड़े शेयर कर रहे हैं।

राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए।

ये भी पढ़ें:

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस आज, कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ रही बाघों की संख्या, बनेगा नया रिकार्ड

केरल में जुलाई महीने में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जून के आखिरी हफ्ते में केरल में औसत नए मामले घटकर 11 हजार तक पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद यहां नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि देशभर में मई महीने में दूसरी लहर का पीक बीतने के बाद से ही में कोरोना वायरस के केस लगातार घट रहे हैं और बुधवार को देशभर में 24 घंटों में 43654 नए कोरोना केस सामने आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here