रमजान के पाक महीने में त्यौहार के माहौल को खुशनुमा बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने जवानों की जिस जवाबी कार्रवाई पर रोक लगाईं थी, उसे आगे बढ़ाने ना बढ़ाने का एलान गृहमंत्री राजनाथ सिंह 17 जून को करेंगे। राजनाथ सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा, कि 16 जून तक घाटी में सीजफायर और सैन्य ऑपरेशन पर रोक लगी हुई है। इसलिए मैं 17 जून के बाद ही इस पर कुछ बोलूंगा।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकियों का डबल अटैक, पुलवामा में 2 शहीद, अनंतनाग में 11 जख्मी

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद रहने के दौरान की घाटी के सुरक्षा हालात की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पीएम को बताया कि, सुरक्षा एजेंसियां नए सिरे से ऑपरेशन ऑलआउट शुरू करना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श के बाद हुए फैसले के बारे में राजनाथ सिंह रविवार को एलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बुखारी हत्या मामले में तीन संदिग्धों की तस्वीर जारी, राजनाथ-महबूबा समेत पाकिस्तान ने जताया शोक

इससे पहले गुरूवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में बड़ी बैठक बुलाई थी, जिसमें सीजफायर जारी रखने या हटाने पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, हंसराज अहीर समेत कई बड़े अधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 6 आतंकी ढेर

इस बैठक में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर भी चर्चा हुई, जिसमें सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने गृह मंत्री से अपने-अपने सुरक्षा प्लान साझा किए। अमरनाथ यात्रा सुरक्षा प्लान के मुताबिक, यात्रियों को ले जाने वाली गाड़ियों पर RFID को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया जाएगा।  इसका मकसद है कि निजी गाड़ियों और अवैध रूप से यात्रियों को ले जाने पर रोक लगाई जाएगी।  यात्रा रुट पर 228 अर्धसैनिक बलों की कंपनी तैनात की जाएगी और इन कंपनियों को विशष तौर पर सुरक्षा देने की ट्रेनिंग दी गई है।  सुरक्षा के लिहाज से पूरी यात्रा सर्विलांस पर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here