देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन पुर्नविकसित किया गया है। बताया जा रहा है कि गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन 71.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यहां का सबसे बड़ा पांच सितारा होटल है, जिसका निर्माण स्टेशन के अंदर ही किया गया है।

aee8435a 3205 4210 990c 0727fabd0bea

बताया जा रहा है कि यह देश का पहला एसा रेलवे स्टेशन है जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। भारतीय रेलवे ने गांधीनगर स्टेशन की एक पुरानी और एक नई फोटो शेयर की है. गुजरात सरकार और इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने साथ आकर गांधीनगर रेलवे एंड अर्बन डेवलपमेंट नामक एक जॉइंट वेंचर का आरंभ किया GARUD ने ही स्टेशन का पुनर्विकास कर के तैयार किया है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा का कहाना है कि जनता की सुविधा के लिए इस स्टेशन को एसा विकसित किया गया है। इस स्टे्शन में यात्रीयो की हर जरूरतों को देखकर सबकुछ तैयार किया गया है। साथ ही उन्होने कहा कि‘स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजना में, हम रेलवे के लिए राजस्व के नए स्रोतों के साथ-साथ अपने यात्रियों के लिए नए अनुभव लाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. यह वास्तव में ‘नए भारत का नया स्टेशन’ है.’


पांच सितारा होटल

bfdaf5dc 04ec 4e4d 88fa 2c15c56e000f

आपको बता दें कि इस होटल में करीब 318 कमरे होगें। इस लग्जरी होटल की कमान निजी हाथों में होगी। यह 7400 स्क्वॉयर मीटर में फैला हुआ है और यह 790 करोड़ रुपये भारी रकम में तैयार हुआ है। बताया जाता है कि यह होटल महात्मा मंदिर में सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी कर सकते है।


जानें क्या है इस स्टेशन में कुछ खास

इस स्टेशन में 300 से ज्यादा वाहनों के पार्किंग की सुविधा, धार्मिक प्रार्थना घर, एलईडी डिस्प्ले लाउंज के साथ आर्ट गैलरी, बेबी फीडिंग रूम, एसी वेटिंग हॉल, बड़ी टिकट सुविधा के साथ दोगुनी ऊंची लॉबी समेत कई सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा यहां दिव्यांगों का खास ख्याल रखा गया है. इनके लिए एक विशेष बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट्स और पार्किंग के लिए भी खास जगह तैयार की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here