भारत इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस(75th Independence Day) मनाने जा रहा है। वहीं, देश में 15 अगस्त के पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खासकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शनिवार सुबह से ही जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है। खासकर वाहनों की जांच में कोई ढील नहीं दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Independence Day Celebration 2021: इस साल देश मनाएगा अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस, 200 सालों के बाद मिली थी आजादी

बताया रहा है कि हवाई हमले को लेकर भी अलर्ट जारी है। इसके चलते पुलिस ने एंटी एयरक्राफ्ट मशीन ऊंची इमारतों पर लगाई हैं। इसके अलावा पहली बार लालकिले के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा। इसके साथ ही दिल्ली के लालकिले के पास कार्यक्रम के दौरान 5 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।

साथ ही स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर एडवाइजरी जारी कर दी गई। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। रेलवे ने कई राज्यों में संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सभी रेलवे स्टोशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) अलर्ट पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here