Bahujan Samaj Party ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

0
396
Rampur Lok Sabha Byelection: Mayawati
Rampur Lok Sabha Byelection: Mayawati

Bahujan Samaj Party प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की। मायावती ने कहा कि इस बार हमारा चुनावी नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है Bahujan Samaj Party को सत्ता में लाना है’।

Bahujan Samaj Party ने चुनावी मैदान में उतारे उम्मीदवार

Mayawati

बसपा ने शनिवार को जिन 51 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

इससे पहले विधानसभा चुनाव के रण में बसपा ने बुधवार को 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। बुधवार को इस बाबत सूची जारी की गई थी।

विधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी
खतौली – करतार सिंह भड़ाना
गाजियाबाद – कृष्ण कुमार शुक्ला
गढ़ मुक्तेश्वर – मदन चौहान
खैर – चारूकेन
मथुरा – सतीश कुमार शर्मा
एत्मादपुर – प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल
आगरा उत्तरी – शब्बीर अब्बास
थानाभवन – जहीर मलिक
मेरठ शहर – दिलशाद
बागपत – अरुण कसाना
बुलंदशहर – मोबीन कल्लू कुरैशी
साहिबाबाद – अजीत कुमार पाल

इससे पहले 15 जनवरी को पहले चरण के लिए पार्टी ने 58 में से 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इन सातों चरणों की तारीखों का एलान कर दिया है। यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

UP Election 2022
UP Election 2022

इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022: डिजिटल प्रचार में Mayawati ने भी झोंकी ताकत, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड Nation_Wants_BSP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here