AAP सरकार को वीर सावरकर के नाम से नहीं है आपत्ति, सिसोदिया ने कहा किसी के भी नाम पर खुले DU में कॉलेज

0
287
Shivanand Tiwari

AAP सरकार को वीर सावरकर के नाम से Delhi university में कॉलेज बनाए जाने से कोई आपत्ति नहीं है। पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से जब पत्रकारों ने इसे लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि देश और दिल्ली के लोगों के लिए ये अच्छी बात है कि 2 नए कॉलेज खुल रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय का शानदार अतीत है जिसमें पढ़े बच्चों की हर जगह इज़्ज़त है। किसी के नाम पर कॉलेज खुले, बच्चों के लिए पढ़ाई है।

सावरकर और सुषमा स्वराज के नाम कॉलेज खोलने की है योजना

दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से फैसला लिया गया है कि आगामी कॉलेज और केंद्रों का नाम वीर सावरकर और सुषमा स्वराज पर रखा जाएगा। वीसी की तरफ से कहा गया है कि यह फैसला विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया है। खबरों के अनुसार परिषद के तीन सदस्यों ने इसका विरोध किया है।

दिल्ली में सोमवार से खुल गए स्कूल

:दिल्ली में आज से सभी स्कूल कोरोना संकट की शुरुआत के बाद पहली बार खुल रहे हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आदेश दिया था कि कोरोना मामलों में कमी के बाद 1 नवबंर से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। DDMA की तरफ से कोविड गाइडलाइन जारी किया गया है। हालांकि क्लास में बैठने के लिए अभी क्षमता 50 प्रतिशत ही रखा गया है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स भी पूरी क्षमता के साथ आज से खुलेंगे।

States Formation Day: 8 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों का आज स्थापना दिवस, राष्ट्रपति ने दी बधाई

Bank Holidays November 2021: नवंबर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here