Salman Khurshid के घर पर हुए हमले को लेकर Acharya Pramod ने प्रधानमंत्री से पूछा सवाल, ”घर को जलाना कौन सा हिंदुत्व”

0
459
Acharya Pramod Krishnam & Salman Khurshid
Acharya Pramod Krishnam & Salman Khurshid

Salman Khurshid की नई किताब आने के बाद से वो विवादाें में घिरे हैं और साथ ही उन्‍हें बहुत सारे लोगों से विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी ने भी उनकी किताब के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर वार किया है। हालांकि उनके बचाव में राहुल गांधी और कुछ कांग्रेसी नेता आए। सोमवार को सलमान खुर्शीद के घर पर कुछ लोगों ने हमला किया। अब इस हमले को लेकर कांग्रेस नेता Acharya Pramod ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आचार्य प्रमोद ने ट्वीट किया, ”सलमान ख़ुर्शीद के घर को जलाना कौन सा “हिंदुत्व” है Narendra Modi जी।”

बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर के एक हिस्से में सोमवार दोपहर तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई थी। खुर्शीद द्वारा फ़ेसबुक पर इसका वीडियो शेयर किया गया था।

घटना पर डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद ने कहा था, “राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

सलमान खुर्शीद ने ISIS से की हिंदुत्व की तुलना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आर टाइम्स’ के ‘द सैफरन स्काई’ चेप्‍टर में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से की है। उन्‍होंने अपनी किताब के पेज नंबर 113 पर लिखा,”साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर ISIS और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।” किताब को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली के दो वकीलों द्वारा अलग-अलग शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें: Salman Khurshid के हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना करने पर बोले Ghulam Nabi Azad- ये सरासर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here