Bloomberg Billionairs Index की सूची में अडानी बने एशिया के Richest Person, Mukesh Ambani टॉप 10 से बाहर

0
539
Gautam Adani
Gautam Adani

Adani: अमेरिकी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एशिया के सबसे रईस इंसान की दौड़ में गौतम अडानी का नाम सबसे ऊपर है, जबकि मुकेश अंबानी का नाम इनके बाद आया है। इंडेक्‍स की ओर से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दैनिक रैंकिंग की जाती है।

दुनिया के अमीर लोगों की सूची में अडानी 10वें स्‍थान पर एशिया में पहला स्‍थान पर जगह बनाए हुए हैं। इंडेक्स में गणना के बारे में विवरण प्रत्येक अरबपति के प्रोफाइल पेज पर लिया जाता है। अंबानी की कुल संपत्ति 90 बिलियन अमरीकी डॉलर (2020 की शुरुआत में लगभग 6.62 लाख करोड़ रुपये) से घटकर 76.7 बिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 5.6 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट आरआईएल के शेयरों में गिरावट के कारण हुई।

adani 1

Adani: हीरा व्‍यापारी के कारोबार से की थी शुरुआत

अदानी एंटरप्राइजेज की स्थापना से पहले उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के हीरा व्यापारी के तौर पर की थी। अडानी भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर अडानी ग्रुप के संस्थापक हैं। इनका अहमदाबाद स्थित थर्मल पावर केंद्र देश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। अडानी समूह के सूचीबद्ध व्यापारिक घराने अदानी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च, 2021 तक वर्ष में $ 5.3 बिलियन का राजस्व दर्ज किया। अडानी के भाग्य का बड़ा हिस्सा अदानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है, जिस भारतीय समूह की उन्होंने स्थापना की थी।

Adani: मशहूर फूड प्रोसेसिंग सेक्‍टर से लेकर एडिबल ऑयल तक पहुंचा सफर
ब्रान्डेड एडिबल आयल और पैकेज्ड फूड सेग्मेंट में अडानी कंपनी लीडिंग पोजिशन पर है। दिसंबर 2021 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर और अदानी ट्रांसमिशन में उनकी 75% हिस्सेदारी है। इसके अलावा कुल गैस का लगभग 37%, अदानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र के साथ ग्रीन एनर्जी में भी हिस्‍सेदारी है। ये सभी अहमदाबाद में सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं।

Adani: हाल में आईपीओ भी लॉन्‍च किया
देश में एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट बनाने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का स्टॉक पिछले माह 8 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्टेड हुआ। इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह इश्यू 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

ग्रे मार्केट में भी शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन निवेशकों की चिंता इस बात की है, कि बाजार में जिस तरह से उठापठक चल रही है। ऐसी बिकवाली में Adani Wilmar की लिस्टिंग कमजोर हो सकती है या लिस्टिंग गेन घट सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि अपने सेक्टर में कंपनी का आईपीओ आकर्षक वैल्युएशन पर है. कंपनी का ग्रोथ रेट भी बेहतर है। लंबी अवधि में ये शेयर बेहतर रिटर्न दे सकता है।

IPO ADANI

एलन मस्‍क नंबर 1 पर
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक टेस्‍ला के हेड एलन मस्‍क दुनिया के अमीर आदमियों की सूची में पहले नंबर पर हैं। जबकि अमेजॉन के संस्‍थापक जेफ बेजोस 170 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट (153 अरब डॉलर) तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (128 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 118 अरब डॉलर के साथ पांचवें, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ छठे, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 113 अरब डॉलर के साथ सातवें, अमेरिकी बिजनसमैन स्टीव बाल्मर 105 अरब डॉलर के आठवें और लैरी एलिसन 94.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें स्थान पर हैं।

jhang
Jhang Shanshan

चीन के झोंग शानशान 14वें स्‍थान पर
“लोन वुल्फ” के नाम से प्रसिद्ध झोंग शानशान (Zhong Shanshan) का स्‍थान एशिया में तीसरे नंबर पर सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में आया है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए इतिहास के सबसे तेज व्यक्तियों में से एक हैं। झोंग शानशान चीनी अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 78.2 बिलियन अमरीकी डॉलर है। पानी की बोतल कंपनी बीजिंग वीनै बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइजेज कंपनी और नोंगू स्प्रिंग कंपनी की लिस्टिंग के प्रमुख हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here