AIADMK Candidates List : लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने जारी की पहली सूची, देखें पूरी लिस्ट

0
11

AIADMK Candidates List : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने भी चुनावी बिगुल बजा दिया है और तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 16 सीटों पर अपने पहली लिस्ट जारी की है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा जबकि अंतिम चरण के चुनाव 1 जून को होंगे और 4 जून को देशभर में नतीजों का ऐलान होगा। देशभर में 7 चरणों में चुनाव होने हैं।

तमिलनाडु में 39 सीटों पर पहले चरण यानि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। AIADMK ने बताया कि चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से जे जयवर्धन, उत्तरी चेन्नई लोकसभा सीट से रोयापुरम मनोहरन, कृष्णागिरी सीट से वी जयप्रकाश, इरोड लोकसभा सीट से अतरल अशोक कुमार, चिदम्बरम सीट से एम चन्द्रहासन, मदुरै सीट से पी सरवनन, नमक्कल सीट से एस तमिल मणि, थेनी लोकसभा सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा सीट से सुरजीत शंकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सलेम लोकसभा सीट से पी विग्नेश, विल्लुपुरम सीट से जे जे भाग्यराज और अराक्कोनम लोकसभा क्षेत्र से एएल विजयन को उम्मीदवार बनाया गया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट।

  • जे जयवर्धन (चेन्नई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र)
  • रोयापुरम मनोहर (चेन्नई उत्तर)
  • ई राजशेखर (कांचीपुरम)
  • एएल विजयन (अराक्कोनम)
  • वी. जयप्रकाश (कृष्णागिरि)
  • जीवी गजेंद्रन (अरानी)
  • जे भाग्यराज (विल्लुपुरम)
  • पी विग्नेश (सलेम)
  • एस तमिलमणि (नामक्कल)
  • अशोक कुमार (इरोड)
  • केआरएल थंगावेल (करूर)
  • एम चंद्रहासन (चिदंबरम)
  • पी सरवनन (मदुरै)
  • वीटी नारायणसामी (थेनी)
  • पी जयपेरुमल (विरुधुनगर)
  • सुरजीत शंकर (नागपट्टिनम)

AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बताया कि पार्टी के गठबंधन में (एनडीए के बगैर) में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDMK) 5 सीटों पर, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और पुथिया तमिलगम (PT) 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

AIADMK ने NDA से तोड़ा नाता

बीते वर्ष AIADMK ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। तब बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगे थे कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पिछले एक साल से AIADMK के पूर्व नेताओं, पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय, AIADMK ने आरोप लगाया था कि तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने तमिल लेजन्ड, सीएन अन्नादुरई (तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री) पर विवादास्पद बयान दिया था। जिसपर AIADMK ने अन्नामलाई के स्टीफे की मांग तक की थी। AIADMK के नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व AIADMK के पूर्व दिग्गज नेताओं का अपमान कर रहा है।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलाडु लोकसभा सीटों पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को सबसे अधिक सीटें हासिल हुई थीं। बीजेपी के हाथ यहां एक भी सीट नहीं आई थी। साथ ही एनडीए में रही AIADMK को भी खाली हाथ रहना पड़ा था। बता सेइन कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए में बीजेपी के साथ AIADMK, PMK और DMDK शामिल थीं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here