जाड़े के दिनों में Delhi को प्रदूषण मुक्‍त करने की तैयारी, 33 विभागों के तालमेल से बेहतर करेंगे Air Quality Index

Air Quality Index: पर्यावरण विभाग की पहल में दिल्‍ली नगर निगम, एनडीएमसी, छावनी परिषद, सीपीडब्‍ल्‍यूडी, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग समेत कई अन्‍य विभाग भी सामने आएंगे।

0
232
Weather Update: top news hindi
Weather Update:

Air Quality Index: सर्दियां आने से पूर्व दिल्‍ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है।इसके तहत राजधानी को प्रदूषण से बचाने के लिए अब 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 33 विभाग एक साथ तालमेल बनाएंगे।दिल्‍ली में जाड़ों के दौरान वायु गुणवत्‍ता बेहतर रहे इसके लिए दिल्‍ली का पर्यावरण मंत्रालय लगातार काम कर रहा है।गौरतलब है कि नवंबर से लेकर फरवरी के बीच ज्‍यादातर दिनों में वायु गुणवत्‍ता बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में दर्ज की जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Environment News: AQI Of Delhi in winters news.
Air Quality Index of Delhi.

Air Quality Index: प्रदूषणमुक्‍त दिल्‍ली के लिए ये विभाएंगे जुड़ेंगे साथ

पर्यावरण विभाग की पहल में दिल्‍ली नगर निगम, एनडीएमसी, छावनी परिषद, सीपीडब्‍ल्‍यूडी, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग समेत कई अन्‍य विभाग भी सामने आएंगे। इन सभी विभागों के अधिकारी एक बैठक के माध्‍यम से कई मुख्‍य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। इसके तहत ही प्रदूषण रोकथाम पर संयुक्‍त कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।

AQI 3
Air Quality Index of Delhi.

Air Quality Index: इन 15 बिंदुओं पर होगी विस्‍तार से चर्चा

राजधानी में वायु गुणवत्‍ता सुधारने और प्रदूषण का स्‍तर कम करने के लिए सरकार 15 बिंदुओं पर काम करेगी। दूसरी तरफ केंद्रीय वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग ने इस बार ग्रैप के प्रावधानों में बदलाव किया है।

जानिए दिल्‍ली सरकार के प्रमुख 15 बिंदु
1 पराली जलाना
2 धूल प्रदूषण
3 वाहनों से होने वाला प्रदूषण
4 खुले में कचरा जलाने से निकलने वाला प्रदूषण
5 औद्यौगिक कचरा
6 ग्रीन वॉर रूम और ग्रीन ऐप
7 शहर में प्रदूषण के हॉट स्‍पॉट
8 रियल टाइम में प्रदूषण के स्‍तोत्र की जानकारी
9 स्‍मॉग टावर
10 ई-वेस्‍ट ईको पार्क
11 हरित क्षेत्र का विस्‍तार
12 अर्बन फार्मिंग
13 ईको क्‍लब गतिविधियां बढ़ाना
14 पटाखा और आतिशबाजी पर रोक, 15 केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्‍यों के बीच संवाद स्‍थापित करना

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here