Myanmar: म्यांमार में सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

0
236
Myanmar
Myanmar

Myanmar: तख्तापलट के तीन साल बाद म्यांमार देश पर शासन कर रहा जुंटा इस सप्ताह फिर से खबरों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के एक कस्बे में सेना के हवाई हमले में बच्चों सहित 100 से अधिक लोग मारे गए। म्यांमार स्थित समाचार गठबंधन बर्मा न्यूज इंटरनेशनल (बीएनआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 अप्रैल (मंगलवार) को सागिंग क्षेत्र के कंबालू टाउनशिप में हवाई हमला सुबह करीब 8 बजे हुआ। इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से सेना के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे।

download 24
Myanmar

Myanmar: सुबह 8 बजे हुआ था हमला

बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे एक फाइटर जेट ने लगभग 150 लोगों की भीड़ पर सीधे बम गिराए। उन्होंने कहा कि मृतकों में महिलाएं और 20 से 30 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में स्थानीय रूप से गठित सरकार विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य विपक्षी संगठनों के नेता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती हमले के बाद करीब आधे घंटे बाद एक हेलीकॉप्टर आया और उसने घटनास्थल पर गोलीबारी की। मौतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं हुई हो पाई है। सेना की ओर से रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए लोगों में से कुछ तख्तापलट विरोधी लड़ाके थे, हालांकि “सादी वर्दी वाले कुछ लोग हो सकते हैं”। वहीं लोगों पर हुवे हवाई हमले को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने निंदा की।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here