AISSEE 2022: रद्द की गई प्रवेश परीक्षा, डेढ़ महीने बाद होगी आयोजित

0
407
AISSEE Exam Postponed
AISSEE Exam Postponed

AISSEE 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण धीरे-धीरे कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय परीक्षाएं रद्द होने लगी हैं। कई राज्यों ने स्कूलों को बंद कर दिया है और ऑफलाइन मोड में पढ़ाई एक बार फिर शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण 16 जनवरी, 2022 को यूपी में आयोजित की जाने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख अब तक तय नहीं की गई है।

9k=

डेढ़ महीने बाद आयोजित होगी AISSEE परीक्षा

AISSEE 2022: 2022-23 सत्र एडमिशन के लिए होने वाली यह AISS प्रवेश परीक्षा अब लगभग डेढ़ महीने बाद आयोजित की जाएगी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रवेश परीक्षा की अगली तारीख तय की जाएगी। इस संबंध में एनटीए की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है। School Management का कहना है कि अभी कोरोना के मामले जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, उन हालातों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं है। यह फैसला परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं और इनमें ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

CANCEL NEET FOR MBBS 1

ऐसे करें सैनिक स्कूल Admit Card 2022 डाउनलोड

  • चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट: aissee.nta.nic.in पर जाएं।
  • चरण 2: होम पेज पर “AISSEE Admit Card 2022” पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब एक नया Login Window खुलेगा।
  • चरण 4: छात्रों को Registration Numberऔर DOB
  • चरण 5: सैनिक स्कूल Admit Card 2022 डाउनलोड क्लिक करें।
  • चरण 6: अंत में अपने Admit Card का Printout निकलवा लें।
pjimage 83 new

साइट विजिट करते रहें छात्र

AISSEE 2022: School Management की तरफ से छात्रों को सलाह दी गई है कि वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूट न पाएं और समय के अनुसार बच्चे परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर पाएं।

यह भी पढ़ें:

AISSEE Admit Card 2022 हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Delhi Nursery Admission 2022-23: दिल्ली में कोरोना के चलते बढ़ाई गई दाखिले की अंतिम तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here