क्यों Ajinkya Rahane टेस्ट की कप्तानी में हैं बेस्ट? जानें वो रिकॉर्ड

0
420
ajinkya rahane
ajinkya rahane

India और New Zealand के बीच 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के तरफ से Ajinkya Rahane को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया हैं।

बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह कोई भारतीय दिग्गज हासिल नहीं कर सका है। दरअसल, रहाणे ने अब तक कोहली की गैरमौजूदगी में 5 टेस्ट में कप्तानी की है और एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

IND vs NZ: Shreyas Iyer को मिला मौका, New Zealand के खिलाफ कानपुर टेस्ट में करेंगे डेब्यू

रहाणे की कप्तानी में नहीं हारी है भारतीय टीम

रहाणे भारत के ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया हैं। रहाणे अपने इस रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त दी थी। उस दौरान बिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के लिए रहाणे से पहले भी एक कप्तान ने कप्तानी करते हुए एक भी मैच नहीं हारे। रहाणे से पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत ऐसे कप्तान रहे हैं जो कोई मैच नहीं हारे है। लेकिन श्रीकांत ने तब सिर्फ चार टेस्ट में ही कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारत एक भी मैच जीत नहीं पाई थी। सभी मैच ड्रॉ ही रहे थे।

यह भी पढ़ें : INDvNZ: India ने New Zealand को 73 रनों से हराया, जीत की हैट्रिक लगाकर टी20 सीरीज अपने नाम की

INDvNZ: Rohit Sharma ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी20I में 150 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 पर Tamil Nadu का कब्जा, रोमांचक मुकाबले में Karnataka को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here