ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इस फेस्टिव सीजन में एक अजीबो-गरीब और अनोखा ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारकों को इस सेल में खरीदारी करने और अगले साल पैसे चुकाने की छूट होगी। इसका मतलब यह है कि यदि कोई एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करता है तो उसे अगले साल जनवरी से पहले पैसे चुकाने की जरूरत नहीं होगी। अपने किस्म के इस पहले ऑफर का नाम ‘Buy now, pay next year’ है।

आपको बता दें कि अमेजन का यह ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज दोपहर 12 से शुरु होने जा रही है। हालांकि, यह सेल सबसे पहले अमेजन के प्राइम मेंबर के लिए खुलेगा। इसके 12 घंटे बाद ही सामान्य ग्राहक इस बम्पर सेल का लाभ उठा सकेंगे।

अमेजन अपने इस सेल में कई तरह के ऑफर लेकर आया है। एचडीएफसी कार्ड होल्डर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इन चार दिनों में कंपनी 40 हजार से अधिक ऑफर अपने ग्राहको को देगा। इसमें से 500 से अधिकऑफर मोबाइल फोन और 2500 से अधिक ऑफर इलेक्ट्रोनिक सामानों हैं। इसके अलावा अमेजन उन ग्राहकों को भी अच्छी डील दे रहा है जो अमेजन के डिजिटल वॉलेट ‘अमेजन पे’ से खरीदारी करेंगे।

अमेजन ने सभी मुख्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दी है। इसके लिए  कंपनी ने 11 बैंक और बजाज फाइनेंस सर्विस के साथ साझेदारी की है, ताकि जीरो ईएमआई और कैश बैक जैसे ऑफर दिए जा सकें।

अमेजन इंडिया के अधिकारी अरुण श्रिनिवासन ने कहा कि इस बार ज्यादा फोकस ग्राहकों की सहूलियत पर है।  इसी बहाने ई-कॉमर्स साइट ज्यादा से ज्यादा यूजर को उसके प्लेटफॉर्म से जुड़ने का एक और कारण देना चाहती है।

वहीं दूसरी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी आज से बहु-प्रतीक्षित ‘बिग बिलियन सेल’ की शुरुआत की है। कंपनी पहले दिन कई उत्पादों पर भारी छूट दे रही है। यह सेल 20 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here