दुनिया की सबसे मशहूर टाइम पत्रिका को अमेरिकी अरबपति मार्क बेनिऑफ और उनकी पत्नी लिन ने रविवार को 19 करोड़ डॉलर में खरीदा। पत्रिका के मुख्य संपादक ने बयान जारी किया कि बेनिऑफ दंपत्ति ने पत्रिका को निजी तौर पर खरीदा है और वे पत्रिका के संचालन और पत्रकारिता संबंधी फैसलों में दखल नहीं देंगे। इस पत्रिका की खरीद के साथ मार्क उन अमीर टेक उद्योगपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अखबारों और पत्रिकाओं को खरीदा है। इसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस भी शामिल हैं।

टाइम मैगजीन का सौदा 1,368 करोड़ रुपये (19 करोड़ डॉलर) में हुआ है। इसे क्लाउड कंप्यूटिंग की अगुआ कंपनी सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनिऑफ को बेचा जा रहा है। सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनिऑफ (53) और उनकी पत्नी लाइनी बेनॉफ के साथ मेरेडिथ मीडिया समूह से हुई यह डील 30 दिन में पूरी होने की उम्मीद है। मेरेडिथ टाइम मैगजीन और टाइम आईएनसी के अन्य प्रकाशनों को खरीदने की प्रक्रिया इस साल की शुरूआत में पूरी कर चुकी थी। बेनॉफ दंपति टाइम को निजी सौदे के तौर पर ले रहे हैं, जिसका सेल्सफोर्सडॉटकॉम से कोई संबंध नहीं है।
मेरेडिथ की घोषणा में कहा गया कि बेनिऑफ दंपति टाइम मैगजीन के रोजाना के पत्रकारिता संबंधी कार्यों और फैसलों में शामिल नहीं रहेंगे। ये फैसले टाइम पत्रिका का मौजूदा कार्यकारी नेतृत्व ही लेगा। मेरेडिथ कॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ टॉम हार्टी ने कहा, हम टाइम ब्रांड के लिए मार्क और लाइनी बेनॉफ जैसे खरीददारों को पाकर काफी खुश हैं। पिछले 95 सालों में टाइम सबसे अहम घटनाओं और सबसे असरदार कहानियों का साक्षी रहा है, जिन्होंने वैश्विक संवाद को आकार दिया। वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए साक्षात्कार में बेनॉफ ने कहा कि दुनिया में असरकारी और मजबूत कारोबार करने वाली कंपनी टाइम पत्रिका में एक परिवार की तरह निवेश करना चाहती है। इस बिक्री के आगामी 30 दिनों में पूरा होने की संभावनाएं हैं। बेनिऑफ दंपति ने इस सौदे के प्रति संतोष जताया। टाइम पत्रिका भी अमेरिका की अन्य प्रिंट मीडिया कंपनियों की तरह विज्ञापन और न्यूजस्टैंड सेल्स में गिरावट का सामना किया है। टाइम पत्रिका ने कई परेशानियों के बावजूद खुद को बाजार में बनाए रखा। इसके तीन अन्य प्रकाशन फॉर्चून, मनी और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की बिक्री के संबंध में बातचीत जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here