Capt Amarinder Singh के सिद्धू पर बयान पर Amit Malviya ने गांधी परिवार को लपेटे में लिया

0
490
Amit Malviya
Amit Malviya slams up Gandhi family

BJP IT Cell के Head Amit Malviya ने कल पंजाब की मुख्‍यमंत्री के पद से इस्‍तीफा देने वाले Capt Amarinder Singh के एक बयान के आधार पर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को घेरा है। उन्‍होंने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री के साथ संबंध तो ऐसे आदमी को क्‍यों कांग्रेस पार्टी बढ़ावा दे रही है।

उन्‍होंने Tweet किया, ” एक दिग्गज सैनिक कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं कि पंजाब, एक सीमावर्ती राज्य है, जहां नियमित रूप से पाकिस्तान से घुसपैठ, अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी होती रहती है, ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू पर भरोसा नहीं किया जा सकता, जिनके पाक PM और सेना प्रमुख के साथ संबंध हैं। लेकिन फिर गांधी परिवार सिद्धू को क्यों आगे बढ़ा रहा है ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से गांधी परिवार ताज्‍जुब हुआ

अमित मालवीय ने एक और Tweet में कहा, ” जाहिर है, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे ने गांधी परिवार को हैरान कर दिया है। उन्होंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि वह केवल इतना अपमान सहेंगे। वे एक मुख्‍यमंत्री को खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कैप्टन ने नए मुख्‍यमंत्री के द्वारा सदन पर बहुमत साबित करने की मांग करके इसे और कठिन बना दिया है। ”

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल मुख्‍यमंत्री की कुर्सी छोड़ी थी

पंजाब कांग्रेस में काफी कलह के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कल शाम सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे ऊपर आरोप लगा है कि, मैं सरकार को ठीक से चला नहीं पाया। इसे लेकर विधायक दल की बैठक होने वाली थी। मुझे अपमानजनक महसूस हो रहा था। यही कारण है कि मैंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि, मेरे ऊपर सरकार न चलाने का संदेह है।

उन्होंने यह भी कहा था कि इस्तीफा देने का फैसला मैंने आज सुबह ही कर लिया था। कुछ माह के भीतर मेरे साथ यह तीसरी बार हो रहा है। मेरा अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि राजनीति को लेकर मैं क्या करूंगा यह टीम के साथ बैठक करने के बाद ही साफ बताउंगा लेकिन उन्होंने यहां पर साफ कर दिया था कि, मैं कांग्रेस का नेता हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा।

यह भी पढ़ें:

Capt Amarinder Singh के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के ये हैं 5 कारण

Captain Amarinder Singh के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुई BJP, ट्वीट कर लताड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here