Amit Shah B'day: जानें कैसा रहा उनका ब्रोकर से लेकर गृह मंत्री बनने तक का सफर

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ

उनकी राजनीति को एक तरह से मोदी की राजनीति के इर्द गिर्द माना जाता है

लेकिन, शाह, पीएम मोदी से बतौर बीजेपी सदस्य एक साल सीनियर हैं

अमित शाह अपनी सियासी सफर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की

अमित शाह 1983 में एबीवीपी से जुड़े और चार साल तक संगठन के लिए काम करते रहे

इसके बाद वे साल 1987 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए

अमित शाह शुरू से ही अपने चुनावी प्रंबधन के लिए जाने जाते थे

1991 में लोकसभा चुनाव के दौरान शाह ने आडवाणी के लिए गांधी नगर सीट से चुनावी प्रबंधन संभाला था

साल 1995 में कांग्रेस को गुजरात के गांवों से उखाड़ने में मोदी-शाह की जोड़ी का अहम किरदार था

अमित शाह सियासत, अर्थ और खेल हर मोर्चे पर माहिर हैं

1999 में शाह अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बन गए

इसके अलावा अमित शाह गुजरात स्टेट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी रहे हैं

अमित शाह गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं

साथ ही साथ उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की कमान भी संभाली हुई है

2002 चुनाव में जीत के बाद अमित शाह को मोदी कैबिनेट में कई अहम जिम्मेदारियां मिली थीं

30 मई 2019 को अमित शाह ने देश के गृह मंत्री के रूप में शपथ ली

‘चोल डोरा’ पहने नजर आए पीएम मोदी; देखने के लिए यहां क्लिक करें...