एक तरफ जहां कांग्रेस गोवा में बहुमत लाने की बात कर रही थी तो वहीं उसके दो विधायक के चले जाने से उसकी स्थित बद से बदतर हो गई है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब सेहत के बीच कांग्रेस के दो विधायकों ने अमित शाह से मुलाकात की और अगले ही पल बीजेपी ज्वाइन कर लिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर आज सुबह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक के साथ दिल्ली आए थे। मुलाकात के बाद सुभाष शिरोडकर ने कहा कि हम लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। दोनों ही विधायकों ने विधानसभा के स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुछ ही देर में ये स्वीकार भी हो गया। इन दो विधायकों के इस्तीफे के साथ ही कांग्रेस से सबसे बड़े दल का तमगा भी छिन गया है।

गोवा में हुए इस उलटफेर ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। बीजेपी इस बार भी कांग्रेस से दो कदम आगे निकली और अमित शाह का राजनीतिक गणित इस बार भी काम आया। बता दें कि गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं यानी बहुमत के लिए 21 सीटों का समर्थन चाहिए। BJP के पास अभी तक 23 विधायकों का समर्थन था, जबकि कांग्रेस के पास कुल 16 विधायक थे। NDA के 23 में BJP के 14, गोवा फारवार्ड पार्टी तथा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 3-3 विधायक और 3 निर्दलीय विधायक हैं।

मनोहर पर्रिकर अभी विदेश से इलाज करा के आए थे। लेकिन उनकी हालत फिर खराब हो गई थी। वह पिछले सात महीनों से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और अब नई दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। बता दें कि गोवा पहुंचने पर पर्रिकर को यहां के निकट डोना पाउला में उनके निजी आवास ले जाया गया, जहां सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों के एक दल ने अस्थायी चिकित्सा सेवा केंद्र तैयार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here