Amravati Murder Case: कैसे की गई केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या? CCTV फुटेज आया सामने

केमिस्ट उमेश कोल्हे ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद 21 जून को कुछ लोगों ने मिलकर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी।

0
224
Amravati Murder Case update
Amravati Murder Case update

Amravati Murder Case: राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ठीक इस प्रकार महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे (Umesh kolhe) की हत्या कर दी गई। जिसको लेकर लोगों के अंदर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। बता दें कि केमिस्ट उमेश कोल्हे ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद 21 जून को कुछ लोगों ने मिलकर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी।

Amravati Murder Case

Amravati Murder Case : कैसेमेश कोल्हे की हत्या को दिया गया अंजाम

दरअसल उमेश कोल्हे ने ‘ब्लैक फ्रीडम’ नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में नूपुर शर्मा के समर्थन वाला पोस्ट किया था। जिसका युसुफ खान ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और दूसरे ग्रुप में इसे भेज दिया। उसने ‘रहबरिया’ नाम के ग्रुप में भी यह स्क्रीनशॉट भेजा। इसके बाद युसुफ खान समेत सात लोगों ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची।

शोएब को एक धारदार चाकू खरीदने का काम दिया गया था। उसने अपने एक दोस्त से 300 रुपये में चाकू खरीदा। 20 जून को ही उमेश कोल्हे की हत्या का प्लान बनाया गया था, लेकिन उस दिन वह दूसरे रास्ते से घर लौटे इसलिए उनकी उनकी ये योजना कामयाब नहीं हुई।

Amravati Murder Case

इसके बाद 21 जून को आरोपी उमेश कोल्हे के मेडिकल स्टोर के पास ही खड़े थे, और कोल्हे की पल-पल की खबर पर ध्यान रख रहे थे । जैसे ही कोल्हे जब रास्ते में थे तभी बाइक पर सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से गोदना शुरू कर दिया।

Amravati Murder Case का सीसीटीवी आया सामने

वहीं अब अमरावती हत्याकांड का नया CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी उमेश कोल्हे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आरोपी बाइक से आते हैं और फिर यू टर्न लेते हैं। इस वीडियो में केमिस्ट उमेश कोल्हे घुटने के बल बैठे हुए हैं। सीसीटीवी उसी इलाके में मौजूद एक स्कूल का है। लेकिन डार्कनेस की वजह से तस्वीरें बहुत ज्यादा साफ नजर नहीं आ रही हैं।

संबंधित खबरें…

नए झमेले में पड़े Navneet Rana; अमरावती में रैली निकालने पर राणा दंपती के खिलाफ केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here