Mahant Narendra Giri Case : आरोपी Anand Giri, Aadhya Tiwari और Sandeep Tiwari को 7 दिन की CBI कस्टडी में भेजा गया

0
466
Allahabad HC
Allahabad HC

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष Mahant Narendra Giri की संदिग्ध मौत (Suspected Suicide) के मामलेे में उनको आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी आनन्द गिरी (Anand Giri), आद्या तिवारी (Aadhya Tiwari) और संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) आज से CBI की 7 दिन की कस्टडी रिमांड पर रहेंगे। प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ (Harendra Nath) ने 7 दिन की रिमांड का आदेश दिया है।

CBI को कस्टडी रिमांड 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक मिली है। नरेंद्र गिरी ने सुसाइड नोट में आंनद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सीबीआई की कस्टडी रिमांड में अभियुक्तों के अधिवक्ता भी रहेंगे।

CBI जांच के बाद होगा मठ के उत्‍तराधिकारी का फैसला

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामलेे में CBI की जांच शुरू होने के बाद कल पहली बार बोलते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव (Ravindra Puri) ने कहा था कि तीन दिनों से CBI मठ में जांच पड़ताल कर रही है और तीन दिनों में मठ के कर्मचारियों और सेवादारों से पूछताछ की गई है।

मठ बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी घोषित करने के सवाल पर निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी ने कहा था कि अभी उत्तराधिकारी बनाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उत्तराधिकारी बनाने का फैसला सीबीआई की पूछताछ के बाद वसीयत के आधार पर किया जाएंगा। महंत रवीन्द्र पुरी ने यह भी कहा था कि वसीयत उनके नाम पर नहीं है।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत संदिग्ध हलात में हुई थी

महंत नरेंद्र गिरि की 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था। उनका शव उनके मठ बाघमबारी में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को वहा से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) समेत कई लोगों के नाम थे। नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट के साथ एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने आनंद गिरि का नाम लिया है और साथ ही सुसाइड नोट में लिखी बातों को विस्तार में बताया था।

यह भी पढ़ें:

Narendra Giri Death Update: अखिल अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत, शिष्य आनंद गिरि के साथ कुछ दिनों से चल रहा था विवाद

Narendra Giri Death: सुसाइड नोट में शिष्य Anand Giri को बताया जिम्मेदार, 4 मिनट पहले बनाया था वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here