Andhra Pradesh Bus Accident: बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत, PM Modi ने मुआवजे का किया ऐलान

0
423
Andhra Pradesh Bus Accident
Andhra Pradesh Bus Accident

Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश में सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों से भरी बस शनिवार रात को खाई में गिर गई। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और 45 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बस में सवार दुल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस मामले पर तिरुपति के एसपी वेंकटप्पला नायडु ने मीडिया को बताया कि घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किमी दूर बकरापेटा में बस चट्टान से खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई है।

Andhra Pradesh Bus Accident: PM Modi ने मुआवजे का किया ऐलान

Andhra Pradesh Bus Accident
Andhra Pradesh Bus Accident

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 52 लोग सवार थे। घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुई है। सगाई वाले घर में मातम छा गया है। खुशियों से भरा घर पल भर में ही गम में बदल गया। इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान भी किया है।

पीएमओ कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हुई घटना दुख दायक है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। मैं दुआ करती हूं कि घायलों को भगवान जल्दी ही ठीक कर दें। प्रधानमंत्री राहत कोष फंड में से घटना में जान गंवाने वाले पीड़ित परिजनों को 2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

Andhra Pradesh Bus Accident: 50 फीट खाई में गिरी है बस

Andhra Pradesh Bus Accident
Andhra Pradesh Bus Accident

इस पर राष्ट्रपति कार्याल ने भी ट्वीट किया है। राष्ट्रपति ने लिखा, चित्तूर में हुई घटना ह्रदय विदारक है। पीड़ितों के साथ मेरी संवेदना है। दुआ करता हूं कि घयालों को ईश्वर जल्द ठीक कर दें।

बता दें कि घटना की खबर मिलते ही राहत बचाव की टीम पहुंच गई थी पर बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी थी जिससे लोगों को बचाना संभव नहीं था। इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here