Anil Deshmukh Corruption Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर Parambir Singh अपने आरोपों से पलटे, Affidavit देकर कहा- मेरे पास कोई सबूत नहीं

0
298
Param Bir Singh & Anil Deshmukh
Param Bir Singh & Anil Deshmukh

Anil Deshmukh Corruption Case में एक दिलचस्प मोड़ उस वक्त आ गया, जब खुद को पीड़ित और अनिल देशमुख को भ्रष्टाचारी बताने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर Parambir Singh अपने लगाये आरोपों से पलट गये।

परमबीर सिंह ने इस मामले में अपने वकील के जरिये दिये एफिडेविड में कहा है कि उनके पास राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।

Affidavit देकर कहा मेरे पास भ्रष्टाचार का कोई साक्ष्य नहीं

खबरों के मुताबिक परमबीर सिंह ने एक सुनवाई में जस्टिस चांदीवाल आयोग के समक्ष एक हलफनामा दाखिल कर कहा था कि उनके पास अनिल देशमुख के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिससे वह प्रमाणित कर सकें कि देशमुख भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे हैं।

param
Affidavit of Parambir Singh

परमबीर सिंह की ओर से यह हलफनामा तब दिया गया है जब अभी दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में पूछताछ में सहयोग न करने की बात करते हुए अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया था। जबकि परमबीर सिंह के द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद ही सीबीआई ने मामला दर्ज किया और उसी आधार पर ईडी ने देशमुख को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।

उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था

खबरों के मुताबिक परमबीर सिंह जब मार्च में मुंबई पुलिस के आयुक्त के पद पर थे तो उस समय उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अनिल देशमुख पर सचिन वाझे के जरिए मुंबई से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली के आरोप लगाये थे। जिसके बाद मचे राजनीतिक घमासान के कारण तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख को अप्रैल में पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

IPS परमबीर सिंह अनिल देशमुख पर आरोप लगाने के बाद से फरार हैं

वहीं अनिल देशमुख बार-बार खुद को निर्दोष बताते हुए सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाले परमबीर सिंह कहां छुपे हुए हैं, वो सामने क्यों नहीं आ रहे हैं। मालूम हो कि कुछ मीडिया रिपोर्ट और नेता परमबीर सिंह के देश छोड़कर भाग जाने की भी बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि परमबीर सिंह के आरोपों के आधार पर ही अनिल देशमुख की गृहमंत्री की गद्दी चली गई साथ ही उन्हें मुंबई और पुणे की अदालतों के द्वारा दो-दो गैर-जमानती वारंट का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पुलिस द्वारा दर्ज किए गए जबरन वसूली के कुछ अन्य मामलों में भी उनका नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें: परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट जारी होने को एसीबी ने बताया गलत, फिलहाल चल रही है जांच

Mumbai News : महाराष्ट्र सरकार का दावा, विदेश फरार हो गए परमबीर सिंह! बीजेपी ने किया पलटवार

मुंबई: परमबीर के पत्र से मचा हुआ है तूफान, सचिन वाजे ने चिट्ठी लिख मचाया कोहराम, उपमुख्यमंत्री समेत कई नेताओं का नाम शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here