Anil Vij ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा, “राष्ट्रवादी Amarinder Singh उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया”

0
340
Anil Vij
Anil Vij

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh ) के इस्तीफे के बाद बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तानी (Pakistani) कहा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ मिलकर पंजाब (Punjab) और पाकिस्तान को चलाने की साजिश रच रही है।

राजनीतिक रूप से Amarinder Singh को मारा

अनिल विज ने यह भी कहा है कि राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “पाकिस्तान समर्थक और पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान और जावेद बाजवा पाक सेना प्रमुख नवजोत सिद्धू और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें।”

अपने दूसरे ट्वीट में अनिल विज कहते हैं, “राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।”

बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि, पंजाब में कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी का चेहरा बना कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहले ही कह चुके है कि पार्टी अगर सिद्धू को चेहरा बनाती है तो वह कांग्रेस के खिलाफ किसी मजबूत चेहरे को उतारेंगे।

Imran Khan के साथ करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे सिद्धू

बता दें कि, साल 2019 में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू को न्योता दिया था। सिद्धू ने न्योता स्वीकार कर लिया था और वह पाक पीएम के साथ समारोह में शामलि भी हुए जिसके बाद इमरान खान को गले लगाते हुए सिद्धू की एक तस्वीर सामने आई थी। यही कारण है कि, सिद्धू को बार बार बीजेपी पाकिस्तानी प्रेमी कहती है।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में काफी कलह के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पहले ही कहा था कि, मेरा विश्वास न कर के कांग्रेस आलाकमान मेरा अपमान कर रही है। अगर ऐसा ही होता रहा तो मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा।

इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कहा था कि, साढे नौ साल मैं मुख्यमंत्री रहा लेकिन फिर भी मुझपर सरकार न चलाने का आरोप लग रहा है। कांग्रेस आलाकमान को यही कहना चाहूंगा कि, उन्हें जिसपर यकीन है उसे सीएम बना दें। बता दें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह अभी भी विधायक पद पर बने हैं। वहीं उनके साथ 24 से अधिक विधायक हैं।

यह भी पढ़ें:

Punjab Congress All Out: Batsman ने Captain को किया बोल्ड, Amarinder Singh ने दिया इस्तीफा

Captain Amarinder Singh के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुई BJP, ट्वीट कर लताड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here