मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो में मिले जिलेटिन कांड पर एनआएई सख्त हो गई है। आए दिन एनआईए सचिन वाजे को लेकर कई खुलासे कर रही है। जांच में परते दर परते खुल रही हैं। अब एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। संदेह है कि पीपीई किट पहनकर एंटीलिया के सामने स्कॉर्पियों छोड़कर जाने वाला शख्स सचिन वाजे थे। इस केस पर एनआईए ने अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

हालांकि, यह इनोवा मुलुंड चेकनाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी, लेकिन इसमें बैठे चालक की पहचान पुलिस करने में असक्षम रही। सीसीटीवी फुटेज में दिखी स्कॉर्पियो के 18 फरवरी को ऐरोली-मुलुंड ब्रिज से चोरी होने की शिकायत इसके ठाणे निवासी कथित मालिक मनसुख हीरेन ने विक्रोली पुलिस में दर्ज कराई थी।

वहीं खबर आ रही है कि, एनआईए की सख्त कार्यवाही के बाद सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को सचिन वाजे की गिरफ्तारी के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल सचिन वाजे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में हैं।

एएनआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार, एनआईए के सूत्रों ने बताया कि इस बात की जांच कर रही है कि जिस शख्स को सीसीटीवी में एंटीलिया के पास पीपीई किट में स्कॉर्पियों खड़ी करके जाते हुए देखा गया वह सचिन वजे था या नहीं। एनआईए उसकी उपस्थिति को लेकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है ताकि पीपीई किट पहनकर घूमने वाले शख्स की तस्वीर को साफ किया जा सके।

बता दें कि, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 25 फरवरी को जिस स्कॉर्पियो से विस्फोटक मिला था, उसके पास एक संदिग्ध व्यक्ति पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई पहनकर घूम रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है। पुलिस पीपीई किट पहनकर घूमने वाले सख्श की तलाश कर रही है। एनआईए को शक है कि, पीपीई किट पहन कर घूमने वाला शख्स पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ही है। शक है कि यही व्यक्ति स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने के बाद वहां से गुजर रही एक इनोवा कार में बैठकर निकल गया।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here