IFFI के समापन समारोह में पहुंचे Anurag Thakur, बोले- OTT से युवा क्रिएटिव माइंड्स को मिला प्लेटफॉर्म

0
485
Anurag Thakur
Anurag Thakur

गोवा के पणजी में भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का समापन समारोह आयोजित किया गया। फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म की शुरूआत की गई तो युवा क्रिएटिव माइंड्स को इससे एक प्लेटफॉर्म मिला है। सिनेमा जगत में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने जनजातीय क्षेत्र में जाकर वहां की बोली सीख कर उस पर फिल्म बनाने का काम किया है। ये हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास है। समापन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि मैं यह चाहता हूं कि ’75 क्रिएटिव माइंड्स’ इतना अच्छा काम करें कि दुनिया भर के सिनेमा जगत में उनकी पहचान बने।

75 भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन हुआ

भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में लगभग 10,000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और इस उत्सव के दौरान 75 भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। Azadi Ka Amrit Mahotsav का जश्‍न मनाने के लिए ‘india@75’ के तहत 17 फिल्में चुनी गई।

यह भी पढ़ें: Anurag Thakur का बड़ा बयान, कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के कारण South Africa दौरा हो सकता है रद्द

UP Election 2022: Anurag Thakur ने बागपत में कहा, ‘अखिलेश भाई सुनो, तुम दंगे कराते हो, हम दंगल कराते हैं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here