दिल्‍ली की हवा में घुटने लगा दम! बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा तीन इलाकों का AQI

AQI: दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्‍ली की हवा में बीते मंगलवार की शाम 5 बजे तक प्रदूषक कण पीएम 10 का स्‍तर 252 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

0
164
Pollution: top News hindi
Pollution:

AQI:राजधानी दिल्‍ली की हवा दीवाली से पूर्व ही बेहद खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को बेहद खराब स्‍तर पर पहुंच गई। इन स्‍थानों का वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 300 अंक से ऊपर पहुंच गया। इसमें टॉप पर शादीपुर, नार्थ कैंपस और वजीरपुर है। दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्‍ली की हवा में बीते मंगलवार की शाम 5 बजे तक प्रदूषक कण पीएम 10 का स्‍तर 252 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। जबकि पीएम 2.5 का स्‍तर 103 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मानकों के मुताबिक हवा में पीएम 10 का स्‍तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्‍तर 60 से कम होना चाहिए। इसके अनुसार दिल्‍ली की हवा में फिलहाल ढाई गुना से अधिक प्रदूषण मौजूद है।

AQI: Update news of AQI Delhi.
AQI

AQI: अगले 3 दिनाें में सुधार की उम्‍मीद कम

सीपीसीबी से मिली जानकारी के अनुसार अगले 3 दिनों के बीच दिल्‍ली की वायु गुणवत्‍ता में सुधार की उम्‍मीद कम है। ऐसे में जहरीली हवा में सांस लेना सभी की मजबूरी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दीवाली से पूर्व हवा का स्‍तर खराब होना चिंता की बात है। ऐसे में आने वाले समय में हवा में प्रदूषकों की मात्रा और भी अधिक बढ़ सकती है।

AQI: पंजाब में पराली जलाना तेज

जहां एक तरफ दिल्‍ली में हवा का स्‍तर लगातार खराब होता जा रहा है,वहीं दूसरी तरफ पंजाब में पराली जलाने के स्‍तर में तेजी आई है।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मुताबिक 15 सितंबर से 14 अक्‍टूबर 22 के बीच तक पंजाब में पराली जलाने की करीब 650 से ज्‍यादा घटनाएं दर्ज की गईं हैं।ध्‍यान योग्‍य है कि दिल्‍ली और एनसीआर को हर वर्ष जाड़े की शुरुआत में पराली के धुंए के चलते प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here