भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम से सटे भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गरमा गरमी का माहौल बना हुआ हैं। बिगडते हालात का जायजा लेने भारतीय थल सेना प्रमुख बिपिन रावत आज से दो दिवसीय दौर पर सिक्किम पहुंचे। जहां वह सीमावर्ती राज्य स्थित फार्मेशन हेडक्वार्टर में शीर्ष कमांडर से बातचीत कर वहा की परिस्थितियों से अवगत होंगे। बता दे कि मंगलवार को चीनी सैनिकों ने भारत की सीमावर्ती इलाके में घुसकर दो भारतीय बंकरों को तोड़कर भारतीय सैनिकों के साथ मारपीट करने लगे थे। माना जा रहा है कि दोनों देशों के सीमावर्ती इलाके के बीच दोंगलांग क्षेत्र में चीन के सड़क निर्माण करने को लेकर विवाद छिड़ा है। जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक भारत की चीन से सटी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा का ज्यादातर हिस्सा इसी क्षेत्र में है, अकेले सिक्किम भारत-चीन की 220 किलोमीटर लंबी सीमा को साझा करता हैं। चीन का दावा है कि भारतीय सैनिक के बंकर जिस स्थान पर बने थे वह चीन की क्षेत्रीय सीमा के अंतर्गत आता है। जबकी यह सीमावर्ती इलाका भारत का है।

चीन के आरोप-

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार रात भारतीय सैनिकों पर सिक्किम बॉर्डर क्रॉस करने का आरोप लगाते हुए एक बयान जारी कर कहा,’इंडियन बॉर्डर गार्ड्स भारत-चीन सीमा पर सिक्किम वाले इलाके में बाउंड्री क्रॉस कर चीन में घुस आए। उन्होंने डोंगलांग इलाके में चीनी सेना की सामान्य गतिविधियों को रोक दिया, जिसपर चीनी सेना ने जरूरी कार्रवाई की।उन्होंने भारत सरकार से अपने सैनिकों को तत्काल अपने सीमावर्ती इलाके में वापस बुलाने की मांग की है। प्रवक्ता ने चीन द्वार मानसरोवर की यात्रा के दौरान नाथुला दर्रे से श्रद्धालुओं को रोकने की वजह बॉर्डर पर जारी गतिरोध को बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here