अमेरिका से इलाज करा स्वदेश लौटे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस की जमकर आलोचना की। केंद्रीय मंत्री ने अपने ब्लॉग के जरिए राफेल डील, स्कैम, जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक और गोहत्या जैसे विवादों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने राहुल गांधी को फेल स्टूडेंट बताते हुए कहा कि ऐसे स्टूडेंट हमेशा टॉपर से चिढ़ते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर फेक कैंपेन चलाने का आरोप भी लगाया कि पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस फर्जी आंदोलन चलाकर सरकार को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘झूठ ज्यादा वक्त तक नहीं टिकता, लेकिन विपक्षी फिर भी एक के बाद एक झूठ बोलते रहे।’

राफेल डील पर जेटली ने लिखा, ‘यह डील भारत की मुकाबला करने की क्षमता को बढ़ा रही है और साथ ही इससे कोष के करोड़ों रुपये भी बचाए गए हैं, लेकिन इसे झूठ साबित करने के लिए विरोधियों ने आधा अधूरा पत्र दिखाया, जिसके बाद उनकी विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई। वह भूल गए थे कि सच की हमेशा जीत होती है।’

उन्होंने आगे अपने ब्लॉग में लिखा, ‘राफेल पर राहुल गांधी के दो बयान सुनेंगे, तो पता लगेगा कि यह पीएम मोदी से निजी दुश्मनी निकालने जैसा है। एक फेल स्टूडेंट हमेशा क्लास के टॉपर को नापसंद करता है।’

कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों का जिक्र करते हुए जेटली ने लिखा, ‘सरकार और बीजेपी हमेशा सेना के साथ खड़ी है। यही विपक्ष था जिन्होंने पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और फिर बाद में उसे एक रूटीन कार्रवाई बताया जो पहले भी हुई थी। यहां तक की उन्होंने आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा तक कहा था।’

पश्चिम बंगाल पर भी जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधा। जेटली ने कहा कि विपक्ष हमेशा कहती है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है। लोकतंत्र के नाम पर वह मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है। बीजेपी के नेता वहां उतर नहीं सकते, पब्लिक मीटिंग नहीं होने दी जाती, रथ यात्रा की इजाजत नहीं मिलती। जेटली ने आगे लिखा कि वे केरल में कैमरे के सामने आकर गाय काटते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में गाय काटनेवालों पर एनएसए के तहत केस दर्ज कर देते हैं।

बैंकों की खराब हालत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने 2008-2014 के बीच बैंकों को लूटा, वे आरोप लगा रहे हैं कि हमने इंडस्ट्रियल लोन्स को माफ किया है। जबकि एक सिंगल रुपया भी नहीं माफ किया गया है।

अगस्टा वेस्टलैंड घोटाले में शामिल क्रिश्चन मिशेल को भारत लाने को जेटली ने सरकारी की कामयाबी बताते हुए लिखा, ‘झूठ फैलाया जा रहा था कि सरकार और उसके मंत्री आर्थिक भगोड़ों को देश छोड़कर भागने में मदद कर रहे हैं, लेकिन यह झूठ तब खुल गया जब सरकार कई डिफॉल्टर्स और बिचौलियों को वापस लाने में कामयाब हुई।’

ईवीएम पर जारी बहस पर उन्होंने कहा, ‘ईवीएम पर हमला सिर्फ खुद को हार से दूर करने के लिए नहीं कहा जा सकता है। यह सीधे तौर पर इलेक्शन कमीशन पर हमला है।

वहीं जेटली ने आगे लिखा कि जीएसटी पर फैलाया गया झूठ सिर्फ 18 महीने टिक पाया। क्योंकि उसके बाद यह उपभोक्ताओं के अनुकूल होता चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here