‘समीर साहेब क्या आप से एक बार बात हो सकती है…’ समीर वानखेड़े ने जारी की शाहरुख खान से हुई चैट!

Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की उस वक्त की वॉट्सऐप चैट सामने आई है जब आर्यन खान ड्रग्स केस में जेल में थे।

0
23
Aryan Khan Drug Case: shah rukh khan sameer wankhede chat
Aryan Khan Drug Case: shah rukh khan sameer wankhede chat

Aryan Khan Drug Case: मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जिस ड्रग्स केस में फंसे थे, वो मामला अबतक थमता नजर नहीं आ रहा है। शाहरुख के बड़े बेटे को सलाखों के पीछे डालने वाले मुम्बई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की उस वक्त की वॉट्सऐप चैट सामने आई है जब आर्यन खान ड्रग्स केस में जेल में थे।

बता दें, समीर वानखेड़े ने कथित क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उस वक्त समीर वानखेड़े मुंबई एनसीबी के मुंबई जोन के प्रमुख थे। आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया था। मई 2022 में पर्याप्त सूबतों की कमी के चलते आर्यन खान को आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

e9addc35 8ed8 4eec bae5 4974d1f0b02e min

Aryan Khan Drug Case: समीर वानखेडे़ पर लगे थे पैसा लेकर आर्यन को फंसाने के आरोप

समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने इसके साथ कुछ वॉट्सऐप चैट्स भी दिखाए हैं, जिसमें शाहरुख खान ने उनसे बेटे आर्यन खान का ख्याल रखने की बात कही थी। आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई की ओर से समीर वानखेड़े समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे।

सीबीआई ने मुम्बई एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े समेत 4 अन्य लोग जिनमें विश्वा विजय सिंह, तत्कालीन सुपरिटेंडेंट एनसीबी, आशीष रंजन, तत्कालीन इंटेलिजेंस अधिकारी, मुंबई एनसीबी, केपी गोसावी (प्राइवेट आदमी जिसने आर्यन की फोटो वायरल की थी), संविले डिसूजा (प्राइवेट पर्सन) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

वानखेड़े-शाहरुख के बीच हुई थी बातचीत, वानखेड़े की लीगल टीम ने जारी की वाट्सअप चैट

समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में इस बात का खुलासा किया है कि आर्यन खान ड्रग्स केस के दौरान उनकी शाहरुख खान के साथ कई बार बातचीत हुई थी। इस चैट से यह खुलासा किया गया है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को बचाने का निवेदन कर रहे थे। जब आर्यन खान कस्टडी में थे तब जानिए कैसे शाहरुख खान अपने बेटे को छोड़ने के लिए समीर वानखेड़े से मिन्नतें कर रहे थे-

शाहरुख– समीर साहेब, क्या मैं आपसे एक मिनट बात कर सकता हूं? मैं जानता हूं कि यह सही नहीं है लेकिन एक पिता होने के नाते प्लीज मैं आपसे बात कर सकता हूं क्या? एसआरके।

वानखेड़े– प्लीज कॉल करें।

शाहरुख– क्या यह बात करने का सही वक्त है? मैं आपका शुक्रिया कैसे अता करूं जो खयालात और अपनी निजी राय मुझे दी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वो (आर्यन) एक ऐसी शख्सियत के तौर पर अब से तब्दील होगा, जिसपर आपको और मुझको गर्व होगा. यह घटना उसकी जिंदगी में टर्निंग प्लाइंट साबित होगी. मैं वादा करता हूं कि यह सुधार की दिशा में कदम होगा. यह देश ईमानदार और मेहनती लोगों की ओर देख रहा है।

(आगे शाहरुख खान चैट में लिखते हैं)

शाहरुख- प्लीज थोड़ी दया दिखाएं। मैं सिर्फ एक बाप होने के नाते आपसे दया की भीख मांग सकता हूं।

वानखेड़े- प्रिय शाहरुख, काश मैं आपसे एक जोनल डायरेक्टर होने की बजाए एक दोस्त के नाते बात कर सकता और इस मौजूदा हालात समझा सकता। कई उपद्रवी तत्व इसमें घुस गए हैं और पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं। मैं बच्चों को सुधार की दिशा में ले जाना चाह रहा हूं। उन्हें वो अवसर उपलब्ध करवाना चाह रहा हूं जिससे वो देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें। लेकिन मेरी कोशिशें कुछ डर्टी लोगों के स्वार्थ की वजह से बेकार जा रही हैं।

शाहरुख- लेकिन इन सबके बीच मेरा बेटा तो नहीं है ना, आप यह जानते हैं।

(शाहरुख अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं)

शाहरुख- अगर किसी भी तरह से बिना अपनी ईमानदारी से समझौता किए एक अधिकारी के तौर पर आप उसकी मदद कर सकें तो मैं आपका एहसानमंद रहूंगा। मुझे तकनीकी बातों की समझ नहीं है। मैं उसकी (आर्यन) तरफ से आपको यकीन दिलाता हूं कि वो हर तरह से आपसे और आपकी टीम से हरसंभव सहयोग करेगा। लेकिन प्लीज उसकी अपील पर सकारात्मक जवाब दें। हम आपके आभारी रहेंगे। हमारा परिवार उसे घर में देखना चाहता है बस। हम नहीं चाहते कि उस पर मुजरिम होने की मुहर लगे और वो जेल जाए। यह उसके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। इसीलिए मैं एक बाप होने के नाते उचित मांग से थोड़ा आगे बात कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह समझेंगे। बहुत शुक्रिया। लव एसआरके।

वानखेड़े- प्रिय शाहरुख, मैं आपसे सहानुभूति रखता हूं। चीजें सही हो जाएंगी।

शाहरुख- गॉड ब्लेस यू मैन। लव एसआरके।

(शाहरुख खान इसके बाद दोबारा संवाद करते हुए लिखते हैं)

शाहरुख- गॉड ब्लेस यू। मैं पर्सनली आपसे मिलकर आपको हग करना चाहता हूं, आप जब चाहें। प्लीज बताएं कि कब यह हो सकेगा। वाकई में मेरे दिल में आपके लिए बेशुमार इज्जत बढ़ गई है। लव एसआरके।

वानखेड़े- जरूर यह डील जल्दी होगी लेकिन ये सब खत्म हो जाए पहले।

शाहरुख- हां, प्लीज इस मामले को जल्दी सुलझाने में आप मेरी मदद करें।

Aryan Khan Drug Case: किन आरोपों से घिरे हैं वानखेड़े?

बता दें, NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप है कि 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इन्ही आरोपों के कारण सीबीआई ने समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि वानखेड़े ने हाई कोर्ट अवकाशकालीन बेंच के सामने दाखिल अपनी याचिका में अपील की है कि सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को लेकर उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। फिलहाल वानखेड़े की इस याचिका पर बेंच का फैसला आना बाकी है।

2283ae96 5b83 48c5 b740 a66343f80a0e min

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here