Asaduddin Owaisi बोले- CAA भी वापिस ले सरकार, टिकैत ने दिया जवाब, कहा- चचा जान सीधे बात कर लो, टीवी पर क्यों बोलते हो

0
503
Asaduddin Owaisi and Rakesh Tikait

AIMIM नेता Asaduddin Owaisi का कहना है कि केंद्र सरकार अगर सीएए और एनआरसी लागू करती है तो वे सड़क पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि केंद्र जिस तरह से कृषि कानून को वापिस लेने के लिए तैयार हुआ वैसे ही सीएए वापिस लेना का काम करे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ हुकूमत अगर NRC, CAA का क़ानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारी मांग है कि हुकूमत ने जिस तरह से तीनों कृषि क़ानून को वापस लिया है उसी तरह CAA, NRC का क़ानून भी वापस ले।’

टिकैत बोले सीधे बीजेपी से बात करें ओवैसी

ओवैसी के इस ट्वीट को लेकर जब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी और ओवैसी के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है। ओवैसी को सीधे-सीधे CAA वापिस लेने के लिए केंद्र से बात करनी चाहिए न कि मीडिया में बयान देना चाहिए।

यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 100 सीटों पर चुनाव में उतरेगी। साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम 1-2 और पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, समय बताएगा कि हम गठबंधन करेंगे या नहीं। चुनाव में क्या होगा ये उसका परिणाम बताएगा।

यह भी पढ़ें: Amravati Violence पर बोले AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi,’महाराष्ट्र में जो हिंसा हुई वो हरगिज़ नहीं होनी चाहिए थी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here