केंद्रीय संचार मंत्री Ashwini Vaishnav ने किया सेमीकंडक्‍टर चिप का Demo , बोले- जल्‍द ही भारत में सेमीकंडक्‍टर संयंत्र खुलेंगे

Ashwini Vaishnav: कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र लगाएगी।

0
98
Ashwini Vaishnav top news
Ashwini Vaishnav

Ashwini Vaishnav: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप अगले साल दिसंबर तक आ जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में चार-पांच सेमीकंडक्टर संयंत्र एक साल के अंदर स्थापित होने की संभावना है।

अश्‍विनी वैष्णव ने कहा है कि माइक्रोन की पहली मेड इन इंडिया चिप के अब से लगभग छह तिमाहियों के अंदर आने की संभावना है। कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र लगाएगी। इस पर 2.75 अरब डॉलर (लगभग 22,540 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा।
दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस संयंत्र पर 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएग।बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से किया जाएगा।

Ashwini Vaishnav  top news
Ashwini Vaishnav

Ashwini Vaishnav: साल 2024 के अंत तक शुरू होगा परिचालन

Ashwini Vaishnav: गुजरात में इस असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र का चरणबद्ध निर्माण वर्ष 2023 में ही शुरू हो जाने की उम्मीद है। पहले चरण में पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
वर्ष 2024 के अंत तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माता ने कहा कि इस संयंत्र से करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।15,000 लोगों को कई साल तक परोक्ष रोजगार मिलता रहेगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here