असम सरकार ने की बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी, कानून बनने के बाद मुस्लिम नहीं कर पाएंगे एक से ज्यादा विवाह

Assam Govt’s Move To Ban Polygamy: असम में मुस्लिम अब एक से ज्यादा विवाह नहीं कर सकेंगे। असम सरकार जल्द ही बहुविवाह पर प्रतिबंध वाला कानून लेकर...

0
61
Assam Govt’s Move To Ban Polygamy
Assam Govt’s Move To Ban Polygamy

Assam Govt’s Move To Ban Polygamy: असम में मुस्लिम अब एक से ज्यादा विवाह नहीं कर सकेंगे। असम सरकार जल्द ही बहुविवाह पर प्रतिबंध वाला कानून लेकर आ रही है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है और 45 दिनों के भीतर एक विधेयक लाने की बात कही गई है। इस विधेयक के पास होते ही इसको कानूनी जामा पहना दिया जाएगा। गौरतलब है कि बहुविवाह भारत में अपराध है लेकिन इससे मुस्लिमों को फिलहाल छूट मिली हुई है।

बता दें, मुस्लिम अपने धार्मिक रिवाज के मुताबिक एक से अधिक विवाह कर सकते हैं। इसके लिए पहली पत्नी की सहमति जरूरी है। हालांकि, ये अधिकार मुस्लिम महिलाओं को प्राप्त नहीं है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बहुविवाह पर प्रतिबंध को लेकर सार्वजनिक सूचना के जवाब में 149 प्रतिक्रियाएं मिली। इसमें से 146 विधेयक के समर्थन में हैं। वहीं, तीन संस्थानों ने बहु विवाह पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक को लेकर आपत्ति जताई है। अब सरकार 45 दिनों में इसे अंतिम रूप देगी।

FotoJet 2023 09 02T180030.018
Assam Govt’s Move To Ban Polygamy

Assam: 21 अगस्त को सरकार ने मांगे थे सुझाव

असम सरकार ने बहुविवाह को लेकर 21 अगस्त को नोटिस जारी किया था। गृह और राजनीतिक विभाग की तरफ से जारी इस नोटिस में 30 अगस्त तक सभी को डाक और ईमेल से सुझाव मांगे गए थे। इसके बाद सरकार के पास 149 प्रतिक्रियाएं इस संबंध में पहुंची। इसमें 146 समर्थन में पाई गई। इससे पहले सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। गौरतलब है 13 जुलाई को मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि वह बहुविवाद पर तुरंत ही प्रतिबंध लगाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here