Assam 12th Board Result 2022: असम बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Assam 12th Board Result 2022: कक्षा 12 की परीक्षा 2022 में करीब दो लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

0
309
ICAI CA Foundation Result 2022: इंतजार हुआ खत्म, जारी हुआ ICAI CA 2022 जून फाउंडेशन का रिजल्ट
ICAI CA Foundation Result 2022: इंतजार हुआ खत्म, जारी हुआ ICAI CA 2022 जून फाउंडेशन का रिजल्ट

Assam 12th Board Result 2022: असम हायर सेकेंडरी बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। असम कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। आपको बता दें, इस साल आर्ट्स में पास प्रतिशत 83.48%, कॉमर्स में 87.26 प्रतिशत और साइंस में 92.19 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

ByLMLJs4NHfOAAAAAElFTkSuQmCC

ऐसे चेक करें Assam 12th Board Result 2022

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अंत में इसे चेक कर के डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 2 4

Assam 12th Board Result 2022: साइंस के टॉपर्स

  • पहली रैंक- धृतिराज बस्तव कलिता
  • दूसरी रैंक- अलंगकृता गौतम बरुआ
  • तीसरी रैंक- सुरजीत सूत्रधार

Assam 12th Board Result 2022: कॉमर्स के टॉपर्स

  • पहली रैंक- सागर अग्रवाल
  • दूसरी रैंक – मनोश ज्योति बोरठाकुर
  • तीसरी रैंक- निखिल गुप्ता

Assam 12th Board Result 2022: आर्ट्स के टॉपर्स

  • पहली रैंक- साधना देवी और चेरी गोहेन
  • दूसरा रैंक- बिदिशा मिश्रा
  • तीसरी रैंक- सुदीप्त देबनाथ और निलॉय कुर्मी को तीसरा स्थान मिला है।

संबंधित खबरें:

UGC NET Exam 2022: यूजीसी ने किया नेट परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

CLAT Result 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 के नतीजे जारी, इन स्टेप्स के ज़रिए चेक करें रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here