उत्तरप्रदेश में फंडिंग के जाल को तोड़ने के लिए एटीएस पूरी तरह से तैयार है। एटीएस फंडिंग को लेकर एक मुहिम भी चला रही है। इस मुहिम के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। लखनऊ से गोरखपुर पहुंची इस टीम ने शहर के बलदेव प्‍लाजा में एक मोबाइल शॉप पर छापा मारा। एटीएस की छानबीन लगातार जारी है। 

बददेव प्‍लाजा गोरखपुर में इलेक्‍ट्रानिक सामानों की बिक्री का प्रमुख बाजार है। यहां मोबाइल के ढेर सारे शो-रूम और दुकानें हैं। लखनऊ से गोरखपुर पहुंची एटीएस की टीम ने मंगलवार की सुबह नईम एंड संस मोबाइल शॉप पर छापा मारा।

इस टीम का नेतृत्‍व सीओ कर रहे हैं। सुबह दस बजे से एटीएस टीम दुकान की तलाशी ले रही है। एटीएस अधिकारियों ने मोबाइल शॉप के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दुकान मालिक से पूछताछ की। 

बता दें कि, एटीएस टीम ने वर्ष 2018 में भी इस मोबाइल शॉप पर छापा मारा था। तब दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक फिलहाल जमानत पर बाहर है। मोबाइल शॉप पर एटीएस की छानबीन लगातार जारी है।

बाजार में एटीएस टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कई दुकानदार, दुकान का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। एटीएस के साथ मौके पर गोरखपुर कैंट थाना और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here