पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण में 5 जिलों के 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच बीजेपी ने एक ऑडियो जारी किया है इसमें कहा जा रहा है कि, राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं। ऑडियो तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का है। दरअसल क्लबहाउस ऐप पर पीके कुछ पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे जिसमें साक्षी जोशी से लेकर रविश कुमार शामिल हैं। इसी दौरान प्रशांत ने बीजेपी को लेकर कहा कि, राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50% से अधिक हिन्दू मोदी की वजह से बीजेपी को वोट करेंगे। ऑडियो को बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है।

खबर आते ही प्रशांत किशोर ने कहा कि, ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय बीजेपी को पूरा ऑडियो डालना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘यह खुशी की बात है कि बीजेपी के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं। यह हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।’

अमित मालवीय ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं। मालवीय ने लिखा है, ”क्लबहाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना ​​है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है। बंगाल की 27 प्रतिशत आबादी मतुआ समुदाय भाजपा के लिए वोट कर रही है। बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है।”

अमित मालवीय ने आगे लिखा, ”ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार यह मान रहे हैं कि वाम, कांग्रेस और टीएमसी ने पिछले 20 वर्षों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है। इसके चलते जमीन पर आक्रोश है और हिंदुओं का ध्रुवीकरण हुआ है। बोलने वालों को एहसास नहीं था कि चैट सार्वजनिक थी!”

अमित मालवीय ने एक और चैट की बातचीत को अपने शब्दों में लिखा, ”मोदी बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं और इसमें कोई शक नहीं है। देश भर में उनके फॉलोअर्स हैं। ममता बनर्जी के रणनीतिकार ने कहा कि टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है।”

बता दें कि, इस वार्ता में बड़े-बड़े पत्रकार शामिल थे। इसमें साक्षि जोशी, रविश कुमार शामिल थे। चैट का खुलासा होते ही। प्रशांत किशोर और बाकी के नामी पत्राकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग अपने – अपने तरह से इस चैट का मजा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here