अब ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा Ayushman Bharat Scheme का लाभ, सरकारी खर्च पर करवा सकेंगे सेक्स चेंज सर्जरी

मंडाविया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (एमओएसजेई) के बीच समझौता ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सभी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा।

0
216
अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी मिलेगा Ayushman Bharat Scheme का लाभ
अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी मिलेगा Ayushman Bharat Scheme का लाभ

Ayushman Bharat Scheme: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Social Justice Ministry) ने आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी लाभ देने का फैसला किया है। इसके तहत साल में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य वीमा कवर मिलेगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है।

दिया जाएगा आयुष्मान भारत टीजी प्लस कार्ड

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय की यह संयुक्त पहल देश में अपनी तरह की पहली पहल है। यह हमारे समाज को एक नई दिशा देगी। मंत्री ने कहा कि इस चिकित्सा स्वास्थ्य पैकेज के तहत स्माइल योजना को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जोड़कर ट्रांसजेंडर समाज के लिए एक विशेष ‘आयुष्मान भारत टीजी प्लस’ कार्ड प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत अधिक 50 से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

download 2022 08 25T162418.572
Ayushman Bharat Scheme for transgender

कॉस्मेटिक सर्जरी का भी प्रावधान

बता दें कि ट्रांसजेंडर समाज के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए इस कार्ड के तहत कॉस्मेटिक सर्जरी का प्रावधान किया गया है। भारत दुनिया का पहला देश होगा जो एक सरकारी योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को कॉस्मेटिक सर्जरी जैसी मुफ्त सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही, किसी भी राज्य या भारत के किसी भी हिस्से से ट्रांसजेंडर समाज से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति आयुष्मान भारत से संबद्ध किसी भी अस्पताल में इस कार्ड का लाभ उठा सकेगा।

मंडाविया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (एमओएसजेई) के बीच समझौता ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सभी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा। इसके तहत ट्रांसजेंडर लाभार्थी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का बीमा कवर देगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय केंद्र स्तर पर ट्रांसजेंडर समाज के लोगों को पंजीकृत कर पहचान पत्र उपलब्ध करा रहा है। छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठों की स्थापना की जा रही है। कौशल विकास कार्यक्रम किए जा रहे हैं साथ ही प्रावधान भी किया जा रहा है। ट्रांसजेंडर समाज के लिए ‘व्यापक चिकित्सा स्वास्थ्य पैकेज’ के लिए भी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here