Babar Azam ने तोड़ा इमरान खान का 32 साल पुराना रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर वनडे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई

0
519
babar azam

Pakistan और Australia के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में Babar Azam ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। पाकिस्तान 349 रनों का सफलतापुर्वक पीछा करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वनडे में पाकिस्तान द्वारा पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किया गया है। इस मैच में बाबर आजम ने 114 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Babar Azam ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली कप्तानी पारी

babar azam

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रन बनाए। क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के किसी भी कप्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले इमरान खान ने बतौर कप्तान 1990 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाए थे। उसके बाद इस मैच में बाबर आजम ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक वनडे स्कोर बनाया है।

imam babar e1648810710864

दूसरे वनडे में बाबर और इमाम-उल-हक के शानदार शतकों के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 2 अप्रैल को खेला जाना है। इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से अपने नाम की। दौरे का अंत दोनों टीमों के बीच इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होना है।

संबंधित खबरें:

Pakistan दौरे के लिए Australia टीम में शामिल हुआ एक नया खिलाड़ी, कोरोना के वजह से जोश इंग्लिस भी हुए टीम से बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here