“BJP की सरकार बनते ही झारखंड में लागू करेंगे NRC”, जानिए ऐसे क्यों बोले पूर्व CM बाबूलाल मरांडी?

यह दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक हितों के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं।- पूर्व सीएम

0
22
Babulal Marandi
Babulal Marandi

Babulal Marandi:झारखंड की राजनीति और सरकार के लिए 2024 का साल बहुत ही खास है। क्योंकि इसी साल देश में लोकसभा चुनाव के अलावा झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसको लेकर राज्य में सियासी हलचल अभी से भी शुरू हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर राज्य में बंग्लादेशी घुसपैठियों का भी मामला तूल पकड़ लिया है। प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण राज्य के पाकुड़ और साहिबगंज को लेकर चिंता जाहिर की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यहां बहुत ही गंभीर हालात हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही बंग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य में एनआरसी(NRC) लाने की बात कही है।

Babulal Marandi
Babulal Marandi

Babulal Marandi:आदिवासियों का अस्तिव खतरे में है- बाबूलाल मरांडी

झारखंड में साल 2024 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इससे पहले ही यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला जोर पकड़ लिया है। बीजेपी इसको लेकर सख्त दिख रही है। झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर बांग्लादेशी घुसपैठियों और डेमोग्राफी बदलाव को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा,”बहुत गंभीर हालात हैं। स्थिति चिंताजनक है। डेमोग्राफी बदलाव से आदिवासियों का अस्तिव खतरे में है।” उन्होंने आगे कहा,”बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संताल परगना के पूरे इलाके को अपने जद में ले लिया है।”

बाबूलाल मरांडी ने कहा,”झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही इनके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और एनआरसी लाकर इन्हें चुन चुनकर राज्य की सीमा से बाहर किया जाएगा।”

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ और साहिबगंज में अपने दौरे के दौरान राज्य की हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,”हमें जानकारी मिली है, कांग्रेस और जेएमएम के संरक्षण में अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए, खासकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकारी जमीन बंदोबस्त करके पट्टा देना, उसके बाद राशन कार्ड बनवा देते हैं।” उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक हितों के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

Ethereum की कीमत में गिरावट, जानें Bitcoin समेत अन्य टॉप क्रिप्टोकरेंसी का हाल

Cyclone Biparjoy की गुजरात के कच्‍छ से टकराने की संभावना, 8 जिलों में हाईअलर्ट, पूरे मामले पर केंद्र सरकार की नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here