Baby Rani Maurya ने APN News से खास बातचीत में कहा- CM पद का मुझे नहीं है कोई लोभ, योगी जी से ब्राह्मण हैं खुश

0
380
Baby Rani Maurya on APN News with Shweta Rai
Baby Rani Maurya on APN News with Shweta Rai

Baby Rani Maurya Exclusive Interview: उत्तर प्रदेश के चुनाव को कुछ ही दिन शेष हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होने वाला है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है। ऐसे में बीजेपी पूरी जी जान से जनता को लुभाने में लगी है। बीजेपी के दिग्गज नेता जनता के बीच हैं। पार्टी ने टिकट भी दिग्गजों को दिया है और नामी चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने ताज नगरी आगरा के बाह विधानसभा से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा पार्टी चुनाव लड़ा रही है। मुझे वोटों का कोई लालच नहीं है। लोगों की सेवा मेरे नस में है। मैं लोगों की सेवा राजनीति के जरिए करना चाहती थी।

Baby Rani Maurya ने कहा सेवा के लिए BJP को चुना

Baby Rani Maurya
Baby Rani Maurya

बेबी रानी मौर्या से APN News की संवाददाता Shweta Rai ने खास बातचीत की है। एपीएन ने जब सीधे सवाल पूछा कि क्या कारण है आप को राज्यपाल की गद्दी से हटाकर सीधे बाह लाया गया? इस पर बेबी रानी मौर्या ने कहा कि ऐसा नहीं है मुझे वहां से फौरन बुला लिया गया। समाज सेवा करना मेरा पैशन है। मैं पहले से ही समाज सेवा में सक्रिय थी। इसलिए मैं 1994 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई। फिर मैं मेयर बनी। मेयर रहते मैंने समाज के लिए काफी काम किया। विधानसभा चुनाव लड़ी, प्रदेश मंत्री रही, राष्ट्रपति के साथ भी काम किया। फिर मैं उत्तराखंड की राज्यपाल बन गई।

बेबी रानी मौर्या ने आगे कहा, राज्यपाल रहते हुए मैं जमीन से जुड़कर जनता के लिए काम नहीं कर पा रही थी। इसलिए यहां आई हूं। उत्तराखंड की जनता की सेवा की है। अब यूपी की बारी है।

जनता काम करने वालों को वोट देती है- Baby Rani Maurya

Baby Rani Maurya
Baby Rani Maurya

जाटों को लुभाने पर बेबी रानी मौर्या ने कहा कि, हमें वोट का लालच नहीं है। हम जनता की सेवा करना चाहते हैं। पार्टी का मानना है कि मैंने उत्तराखंड में राज्यपाल के तौर पर काफी अच्छा काम किया है। तो यहां पर भी जनता की अच्छी सेवा करूंगी। पार्टी ने मुझे सेवा के लिए मैदान में उतारा है। मौर्या ने कहा कि हमारा मतदाता समझदार हो गया है। अब उन्हें भी अच्छे लोग चाहिए।

एपीएन से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी की कमान महिला के हाथ में होगी या नहीं इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। ग्रामीण जनता की मैं सेवा करना चाहती हूं। सीएम पद का मेरे मन में कोई लोभ नहीं है। पार्टी का निर्णय मेरा निर्णय है।

Baby Rani Maurya का दावा- किसान करेंगे जरूर वोट

Uttarakhand EX Governor
Uttarakhand EX Governor

बीजेपी और सपा-आरएलडी का कोई कंपटीशन नहीं है। रही बात किसानों और जाटों की नाराजगी कि, मैंने पश्चिमी यूपी में दौरा किया है। हमारा असल किसान कतई बीजेपी से नाराज नहीं है। हां बिचौलिए जरूर नाराज हैं जिन्हें बीच में किसानों का हक मारने का मौक नहीं मिल रहा है। वैसे भी राज्य के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में बहुत शानदार काम किया है। बीजेपी अटल जी के समय से ही किसानों के हित में काम कर रही है।

उन्होंने कहा किसान हमें जरूर वोट करेगा। पश्चिमी यूपी में किसान हमें जिताएंगे। हमारा नारा है, इस बार बीजेपी 300 सौ के पार तो, राज्य में फिर से सरकार जरूर बनाएंगे। रही बात मायावती कि तो जनता उनसे नाराज है। मैं मायावती की जगह नहीं ले सकती हूं। अगर मैं अच्छा काम करूंगी तो जनता जरूर मुझे वोट देगी। जनता काम करने वालों को पसंद करती है।

baby

बेबी रानी मौर्या ने आगे कहा कि मैं आने वाले समय में महिलाओं के हित में काम करना चाहती हूं। मैं महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती हूं। आज भी महिलाएं पुरानी प्रथाओं में बंधी हैं। उन्हें वहां से बाहर निकालना है। मोदी जी के मिशन शक्ति को आगे बढ़ाना मेरा अहम लक्ष्य है।

योगी आदित्यनाथ से बीजेपी, विधायकों, केशव प्रसाद मौर्य की नाराजगी पर जब बेबी रानी मौर्या से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। योगी जी संत व्यक्ति हैं। वे जनता के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। जनता उनसे प्यार करती है। पार्टी में उनसे कोई नाराज नहीं है। रही बात ब्राह्मणों कि, तो उनसे वे भी नाराज नहीं है। प्रदेश की जनता योगी जी से प्रसन्न है।

आरएलडी और बीजेपी के भविष्य में होने वाले गठबंधन पर बेबी रानी मौर्या ने कोई टिप्पणी न करते हुए कहा, हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास का बात करती है। पीएम नरेंद्र मोदी के कारण पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। हम फिर सरकार बनाएंगे।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here