Badaun Double Murder: बदायूं हत्याकांड में आरोपी साजिद की मां ने एनकाउंटर को ठहराया सही, कहा – ‘जैसा किया वैसा पाया…’

0
29

यूपी के बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या को लेकर लेकर आरोपी साजिद की मां नाजरीन का बयान सामने आया है, जिसमें बेटे के एनकाउंटर को उन्होंने सही बताया। आरोपी की मां ने आरोपी हत्यारे साजिद के एनकाउंटर पर कहा, उसका एनकाउंटर से सही इंसाफ हुआ है। उसने जैसा किया वैसा भुगता। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस से साजिद की मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस की गोली लगने से उसकेे मौत हो गई।

बता दें कि बच्चों की हत्या का असल कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। वहीं मामले में दूसरा आरोपी जावेद फिलहाल फरार है। यह दिल दहलादेने वाली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी की है। बता दें कि वारदात बीते दिन यानी मंगलवार (19 मार्च, 2024) शाम के समय हुई।

इसके अलावा, नाजरीन ने बताया कि उनको अपने दूसरे बेटे जावेद के बारे में कुछ भी नहीं पता कि वो फिलहाल कहां है। आरोपी के परिवार का कहना है कि साजिद ने हत्या की थी, जावेद ने कुछ नहीं किया है। इस मामले में आरोपी के पिता और चाचा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बदायूं डबल मर्डर मामले पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना

यूपी के बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में सियासत शुरू हो चुकी है, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन और बीजेपी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा, हत्या की यह घटना पुलिस-प्रशासन की नाकामी है। सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर हर घटना का लाभ लेना का आरोप भी लगाया है।

‘यूपी में जंगलराज है’- कांग्रेस

दिल दहला देने वाली इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘यूपी में अब पूरी तरह से जंगलराज है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ा दी थी, उस मंत्री को भाजपा ने फिर से लखीमपुर से टिकट दे दिया मैंने पहले भी कहा था कि यूपी के सीएम को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here