बॉलीवुड की बहु प्रतीक्षित फिल्म बाहुबली-2 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह का अंदाज़ा टिकट की प्रीबुकिंग से लगाया जा सकता है। अभी तक ‘बाहुबली-2’ की 33 लाख से अधिक टिकटें बेची गयी हैं। टिकट विक्रेता ने कहा कि फिल्म रिलीज से एक दिन पहले उसने हर सेकंड में 12 टिकटें बेची हैं।

‘बाहुबली-2’ पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। व्यापार विश्लेषकों के आंकड़ो के मुताबिक, ‘बाहुबली-2’ का पहले दिन का वर्ल्ड ग्रॉस कलेक्शन 201 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। अनुमान है कि पहले दिन फिल्म ने भारत में 145 करोड़ रुपये, यूएसए 33 करोड़, गल्फ 11 करोड़, बाकी 12 करोड़, कुल 201 करोड़ रुपये का व्यापार किया है।

हिंदी मार्केट में लगभग 38 करोड़ रुपये (मुंबई, नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्टन इंडिया) ये सभी भाषाओं के वर्जन का आंकड़ा है। आंध्र प्रदेश 55 करोड़ रुपये, तमिलनाडु 15 करोड़ रुपये, कर्नाटक 12 करोड़ रुपये, केरला 9 करोड़ रुपये कुल 125 करोड़ रुपये का पहला दिन का आंकड़ा हो सकता है।

‘बाहुबली-2’ बॉलीवुड की पहली फिल्म है जो देशभर में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बुक माई शो पर ऑनलाइन टिकट बेचने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘बाहुबली’ के नाम था। यह पहली फिल्म है जिसके टिकट 2400 रुपये तक बिके हैं। ‘बाहुबली-2’ ने 350 प्रतिशत अधिक टिकटों की आनलाइन बिक्री के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ा है।

फिल्म विश्लेषकों का कहना है कि यहा फिल्म 3 दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। छुट्टी के दिनों में फिल्म से कमाई की काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल सहित अन्य कई भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म की 10 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। ‘बाहुबली 2’ पहली भारतीय फिल्म है जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here