Balia: “शादी को 7 महीने हो गए नहीं मिली खुशखबरी”, UP पुलिस कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए लिखा अजीबोगरीब आवेदन पत्र

आवेदन पत्र गोरखपुर के सिपाही ने लिखा है, जो जिले के डायल 112 में तैनात है। वायरल पत्र में सिपाही ने लिखा है कि महोदय शादी को 7 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक खुशखबरी नहीं मिली है।

0
195
Balia
Balia: "शादी को 7 महीने हो गए नहीं मिली खुशखबरी", UP पुलिस कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए लिखा अजीबोगरीब आवेदन पत्र

Balia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल का छुट्टी के लिए लिखा गया आवेदन पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। सिपाही का ये पत्र वायरल हो गया है। दरअसल, सिपाही ने अपने सीनियर अधिकारी को पत्र में लिखा कि शादी को सात महीने हो गए हैं, अभी तक खुशखबरी नहीं मिली है, इसलिए कृपया 15 दिना का अवकाश देने की कृपा करें। वहीं सिपाही के इस पत्र को पढ़कर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं।

Balia

Balia: पत्नी ने डॉक्टर से सलाह कर दवाई ली है- सिपाही

बता दें कि ये आवेदन पत्र गोरखपुर के सिपाही ने लिखा है, जो जिले के डायल 112 में तैनात है। वायरल पत्र में सिपाही ने लिखा है कि महोदय शादी को 7 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक खुशखबरी नहीं मिली है। पत्नी ने डॉक्टर से सलाह कर दवाई ली है, उसके साथ रहना है। इसलिए श्रीमान निवेदन है कि 15 दिन की EL देने कृपा करें तो आपकी महान दया होगी।

Balia

चर्चा का विषय बना आवेदन पत्र

अब ये पत्र पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है। अब पुलिस महकमे के लोग इस पत्र पर हंस रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारी छुट्टी की वजह जानकर हैरान हैं और विचार विमर्श कर रहे हैं। बता दें कि पुलिसकर्मी छुट्टी न मिलने की वजह से अक्सर अपने रिश्तेदारों के सुख- दुख में भी शामिल नहीं हो पाते हैं। कभी तो छुट्टी न मिलने की वजह से लोग नौकरी से भी इस्तीफा दे देते हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में किसी त्योहार या किसी अन्य वजह से पुलिसकर्मियों की छुट्टीयों को रद्द कर दिया जाता है। बलिया के इस सिपाही का पत्र कुछ ऐसा ही है।

संबंधित खबरें…

UP News: बाल खींचे, लात मारी…महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दी मिर्च; बर्बरता का Video वायरल

Bihar News: बसहा बैल के साथ भिक्षाटन कर रहे 6 मुस्लिमों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीटा, VIDEO वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here