Banaras Hindu University: 2022 सत्र में जोड़ा गया नया कोर्स, यहां जानें डिटेल

0
537
Digital Art Festival In IIT BHU
Digital Art Festival In IIT BHU

Banaras Hindu University ने ‘हिन्दू धर्म’ में Post Graduation Course की शुरुआत की है। University ने इसे एक तरह का अलग और नया कोर्स बताया है। BHU के रेक्टर प्रोफेसर V.K Shukla ने इस नए कोर्स का उद्घाटन करते हुए बताया कि यह कोर्स दुनिया को हिन्दू धर्म के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराएगा और साथ ही हिन्दू धर्म की शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।

Z

Banaras Hindu University: विदेशी छात्र ने भी लिया दाखिला

BHU के प्रवक्ता के अनुसार, देश में किसी भी विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा कोई Course शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप इस कोर्स को तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम भारत अध्ययन केंद्र द्वारा कला संकाय के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से पेश किया जाएगा। पहले बैच में एक विदेशी छात्र के साथ कुल 45 छात्र शामिल हुए हैं।

9k=

भारत अध्ययन केंद्र के द्वारा होगा संचालन

यह कोर्स ‘भारत अध्ययन केंद्र’ के कला संकाय के दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातात्विक विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा। वहीं इस कोर्स में दो वर्ष का समय दिया जाएगा और कुल 4 सेमेस्टर और 16 पेपर होंगे।

madan mohan malviya

पंडित मदन मोहन मालवीय के सपने को किया गया पूरा

वाराणसी केंद्र के निदेशक डॉक्टर विजय शंकर शुक्ला ने बताया कि इस तरह के कोर्स को शुरू करने का विचार सबसे पहले 18वीं सदी के विद्वान पंडित गंगानाथ झा और पंडित मदन मोहन मालवीय ने दिया था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे उस समय शुरू नहीं किया जा सका था पर अब इसे शुरू कर उन्हें और उनके विचारों को सम्मान दिया जा रहा है।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 6 1

यह भी पढ़ें:

CCSU में सत्र 2022 का Admission Schedule जारी, मार्च में शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Madan Mohan Malviya की आज जयंती, जानें BHU के संस्थापक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here