Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन Bank रहेंगे बंद, अपने जरूरी काम समय से निपटा लें,यहां देखें छुट्टियों की List

Bank Holidays: नया वित्‍तीय वर्ष शुरू हो चुका है। लिहाजा आपको भी बैंक संबंधी जरूरी काम पूरे करने होंगे। मसलन कैश निकासी, डिमांड ड्राफ्ट, बैंक चालान, नकदी जमा करना आदि।

0
475
Bank Holidays
Bank Holidays

Bank Holidays: नया वित्‍तीय वर्ष शुरू हो चुका है। लिहाजा आपको भी बैंक संबंधी जरूरी काम पूरे करने होंगे। मसलन कैश निकासी, डिमांड ड्राफ्ट, बैंक चालान, नकदी जमा करना आदि। इस माह हो सकता है कि आपको अपने जरूरी काम करवाने में दिक्‍कतें आएं क्‍योंकि अप्रैल में 15 दिन बैंक अवकाश के चलते बंद रहेंगे।ऐसे में सलाह दी जाती है कि जरूरी काम तय समय से ही पूरे करवा लें, ताकि आपके काम न फंसे।

बैंक के काम के लिए घर से निकलने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं है।इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। बैंकिंग छुट्टियों की घोषणा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से की जाती है।

bank holiday 2

Bank Holidays: 9 अवकाश आरबीआई के अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध

15 दिनों की इन छुट्टियों में से 9 अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे। ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं। एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करता है।

bank holiday 3

इस माह पड़ रहे Bank Holidays

दिनकारणस्‍थान
1 अप्रैलबैंक खातों की सालाना क्लोजिंगसभी जगह
2 अप्रैलगुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्षबेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
3 अप्रैलरविवार,वीकेंडसभी जगह
4 अप्रैलसरिहुलरांची
5 अप्रैलबाबू जगजीवनराम जयंतीहैदराबाद
9 अप्रैलमहीने का दूसरा शनिवारसभी जगह
10 अप्रैलरविवार, वीकेंड ऑफसभी जगह
14 अप्रैलडॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्षशिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर
15 अप्रैलगुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहूजयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर
16 अप्रैलबोहाग बिहूगुवाहाटी
17 अप्रैलरविवार, वीकेंड ऑफसभी जगह
21 अप्रैलगडि़या पूजाअगरतला
23 अप्रैलमाह का चौथा शनिवारसभी जगह
24 अप्रैलरविवार, वीकेंड ऑफसभी जगह
29 अप्रैलशब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदाजम्मू और श्रीनगर

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here