Basil Uses: आयुर्वेद का वरदान तुलसी, जानें इसके फायदे और सेवन का तरीका

0
438
Usage of Basil Leaves
Usage of Basil Leaves

Basil Uses: पौराणिक ग्रंथो के अनुसार सनातन धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है, लोगों का मानना है तुलसी की पूजा करने से परिवार में सुख और शांति आती है। लेकिन वहीं अगर हम आयुर्वेद के महत्व से तुलसी को देखे तो यह एक जानी-मानी औषधि है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है, सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है।

सेवन के फायदे

  • तुलसी भोजन को शुद्ध करती है, इसी कारण ग्रहण लगने के पहले भोजन में डाल देते हैं जिससे सूर्य या चंद्र की हानिकारक किरणों का प्रभाव भोजन पर नहीं पड़ता।
  • तुलसी को मृत व्यक्ति के मुंह में डाला जाता है, धार्मिक पद्धति के अनुसार उस व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है।
  • तुलसी रक्त अल्पता के लिए रामबाण दवा है। नियमित सेवन से हीमोग्लोबीन तेजी से बढ़ता है, स्फूर्ति बनी रहती है।
  • तुलसी के सेवन से टूटी हड्डियां शीघ्रता से जुड़ जाती हैं।
  • तुलसी का पौधा दिन रात आक्सीजन देता है, प्रदूषण दूर करता है।
  • घर बनाते समय नींव में घड़े में हल्दी से रंगे कपड़े में तुलसी की जड़ रखने से उस घर पर बिजली गिरने का डर नहीं होता।
  • तुलसी की सेवा अपने हाथों से करें, कभी चर्म रोग नहीं होगा।
  • खाना बनाते समय सब्जी पुलाव आदि में तुलसी के रस का छींटा देने से खाने की पौष्टिकता व

तुलसी सेवन का तरीका

इसे सुबह खाली पेट लेने से लाभ होता है।
इसके पत्तों को सुखाना हो तो छाया में सुखाएं।
फायदे को देखते हुए एक साथ अधिक मात्रा में ना लें।
बिना उपयोग तुलसी के पत्तों को तोड़ना उसे नष्ट करने के बराबर है।

यह भी पढ़ें:

आयुर्वेद का वरदान तुलसी, खाने के अनेकों हैं फायदे

मुस्लिमों के घर तुलसी का पौधा लगाएगा आरएसएस

नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह लें। (https://apnnews.in/ इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here