BBC Documentary Controversy: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, देर रात SFI और ABVP के छात्र भिड़े, अब डीयू में भी स्क्रीनिंग की घोषणा

0
103
BBC Documentary Controversy
BBC Documentary Controversy

BBC Documentary Controversy: बीबीसी द्वारा पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन'(India: The Modi Question) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में लेफ्ट छात्र संगठनों ने आज शाम डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की है। बता दें की गुरुवार शाम ही हैदराबाद यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर भारी बवाल हुआ था। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने छात्रों को डॉक्यूमेंट्री दिखाई। इसके जवाब में RSS की स्टूडेंट्स विंग और ABVP कार्यकर्ता भी मैदान में आ गए। उन्होंने बदले में यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग की।

इतना ही नहीं SFI ने स्क्रीनिंग दिखाने से जुड़ा एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन हमने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।

BBC Documentary Controversy
BBC Documentary Controversy

BBC Documentary Controversy: ABVP के कार्यकर्ता का प्रदर्शन

दरअसल, कार्यकताओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें सरकार द्वारा बैन की गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री कैंपस में दिखाने की अनुमति दी है। हमने जब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग करने की कोशिश की तो हमें रोका गया। हम जब स्क्रीनिंग के लिए कैंपस में दाखिल हो रहे थे तब हमें गार्ड्स ने रोकने की कोशिश की।

बता दें कि गुरुवार केवल हैदराबाद में ही नहीं बल्कि केरल में भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई। इसके पहले 25 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में भी भारी विरोध देखने को मिला था। JNUSU (जेएनयू छात्र संघ) की तरफ से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जा रही थी, तब बीच में ही यूनिवर्सिटी का इंटरनेट बंद कर दिया गया और बिजली भी काट दी गई। इतना ही नहीं डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर भी पथराव किया गया। वहीं जामिया में भी भी 25 जनवरी को 6 बजे शाम BBC डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर भारी विरोध देखा गया था। यहां पुलिस द्वारा छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था।

डॉक्यूमेंट्री में क्या है?

दरअसल, वीडियो साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों पर आधारित है। जब गोधरा में हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन में आग लगने के बाद कथित तौर पर हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के कारण एक हजार से अधिक मौतें हुईं थी, तब पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। बीबीस द्वारा इस वीडियो का शीर्षक ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन'(India: The Modi Question) से 2 पार्ट में नई सीरीज बनाई थी। इसका पहला पार्ट मंगलवार (17 जनवरी) को जारी किया गया था। पहले सीरीज में पीएम मोदी की राजनीतिक करियर को दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात में हुए दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका होने की भी बात भी डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई है। जिसके चलते यह विवाद बढ़ता जा रहा है। वीडियो पर जब विवाद बढ़ता देखा गया तो बीबीसी ने वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here