BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने ATK मोहन बागान के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, बड़ी वजह आई सामने

0
318
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने ATK मोहन बागान के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। हितों के टकराव के चलते सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कोलकाता के RPSG ग्रुप ने IPL में लखनऊ की टीम खरीदी है। समूह ATK मोहन बागान क्लब की भी मालिक है। अब जब इस ग्रुप ने खुद की IPL टीम बना ली है और गांगुली BCCI के अध्यक्ष है ऐसे में हितों का टकराव होना लजमी है।

RPSG ग्रुप के संजीव गोयनका ने CNBC-TV 18 को बताया था, ‘मुझे लगता है कि वह मोहन बागान में पूरी तरह से पद छोड़ देगा। यह घोषणा सौरव को करनी है।’ गांगुली को लगता है कि उनके अध्यक्ष रहते हुए अगर वे इस ग्रुप के साथ रहेंगे तो निष्पक्ष काम करने में उन्हें दिक्कत हो सकती है।

IPL में दो नई टीमों का मालिकाना हक RP-Sanjiv Goenka Group और CVC Capital Partners को मिला

7,090 करोड़ रुपए में संजीव गोयनका ने ली IPL की नई टीम

संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है। ग्रुप का 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एसेट बेस है। ये ग्रुप एनर्जी, कार्बन ब्लैक मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, IT इनेबल्ड सर्विस, FMCG, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और एग्रीकल्चर के बिजनेस में शामिल है।

इस ग्रुप ने 2015 में पुणे की टीम को खरीदा था। रघु अय्यर को इसका CEO नियुक्त किया गया था। 2016 के IPL सत्र में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। हालांकि, 2017 के सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 2017 के IPL फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया था।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम

Team India के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर Hardik Pandya को लेकर आई अच्छी खबर, अगले मैच में करेंगे गेंदबाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here