Beating Retreat Ceremony 2023: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; बंद रहेंगी कई सड़कें

सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर और कृषि भवन गोलचक्कर के बीच रफी मार्ग पर, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनेहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी।

0
49
Beating Retreat Ceremony 2023: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Beating Retreat Ceremony 2023: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Beating Retreat Ceremony 2023: सप्ताह भर चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के तहत राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर रविवार 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने व्यापक यातायात व्यवस्था की है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक पाबंदियों के चलते आवाजाही शुरू हो जाएगी। रात 9.30 बजे से और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा।

Beating Retreat Ceremony 2023: विजय चौक की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं

सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर और कृषि भवन गोलचक्कर के बीच रफी मार्ग पर, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनेहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। विजय चौक और ‘सी’ हेक्सागोन के बीच कर्तव्य पथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों को लेने की सलाह दी। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि दोपहर 2 बजे से बसों को उनके सामान्य रूट से डायवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here