निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर से है… प्रतियोगिता में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है ज‍बकि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला शुक्रवार को होगा… जब श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच होने वाले मैच का परिणाम आ जाएगा… इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में स्‍थान बनाने में सफल रहेगी… फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा…

भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन की बदौलत बांग्‍लादेश को 17 रन से हराया… इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट झटके… अपने इस प्रदर्शन के बाद वे मैन ऑफ सीरीज के मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं… वैसे, वाशिंगटन सुंदर के अलावा भारतीय ओपनर शिखर धवन, बांग्‍लादेश के मुशफिकुर रहीम तथा श्रीलंका के कुसल मेंडिस और कुसल परेरा भी इस प्रतिष्ठित अवार्ड की रेस में हैं…

मैन ऑफ द सीरीज के लिए सुंदर की दावेदारी इस कारण से मजबूत मानी जा रही है… क्योंकि ऑफ ब्रेक बॉलर वाशिंगटन सुंदर ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक विकेट झटके हैं… अब तक चार मैचों में उन्‍होंने सात विकेट हासिल किए हैं… बांग्‍लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 176 रनों को इसलिए डिफेंड कर पाई… क्योंकि वक्त पर सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके

18 साल के चेन्‍नई के सुंदर ने अपने चार ओवर में केवल 22 रन दिए और तीन बेशकीमती विकेट झटके… बांग्‍लादेश के तीन शुरुआती बल्‍लेबाजों लिटन दास, सौम्‍य सरकार और तमीम इकाबाल को सुंदर ने ही वापस पवेलियन लौटाया…

टूर्नामेंट में अब तक वाशिंगटन सुंदर ने चार मैचों में 13.42  के औसत से सात विकेट हासिल किए हैं… सुंदर ने अब तक चार मैचों में कोटे के पूरे 16 ओवर करते हुए केवल 94 रन खर्च किए हैं… टी20 के लिहाज से बात करें तो इस गेंदबाजी औसत से प्रदर्शन करना असाधारण प्रदर्शन है… वैसे भी टी20 मैचों में ज्‍यादातर विकेट बल्‍लेबाजों के मददगार होते हैं… ऐसे में वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन की सभी तारीफ कर रहे हैं… और उम्मीद जता रहे हैं कि वाशिंगटन फाइनल में भी सुंदर प्रदर्शन करेंगे… और भारत को कप जीतकर लाने में पूरी मदद करेंगे…

-एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here