Beauty Tips: पतले होंठो को बनाना है आकर्षक? यहां पढ़ें कुछ Makeup Tips

0
444
Beauty Tips
Beauty Tips

Beauty Tips: होंठ आपकी सुंदरता को निखार देने वाला सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बिना आपकी सुंदरता अधूरी सी रहती है। वैसे तो गुलाबी और पतले होंठ अधिक पसंद किये जाते है, लेकिन आजकल मोटे और उभरे हुए होंठो का ट्रेंड चल गया है। इसलिए बड़ी-बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी मोटे और आकर्षक होंठ पाने के लिए सर्जरी आदि का सहारा लिया है।

मेकअप करते समय हम खासतौर पर अपने होठों को एक अच्छा लुक देने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करते हैं। लेकिन आपके होंठ पतले हैं तो आपके चेहरे की चमक फीकी हो जाती है। ऐसे में ब्यूटिशियन आपको बोटॉक्स इंजेक्शन लेने की सलाह देते हैं लेकिन कभी कभी इसका भी दुष्परिणाम होता है। हम आपको बताएँगे कि कैसे सुन्दर और आकर्षक लिप्स पाएं।

पतले होंठो के लिए कुछ Makeup Tips और सुझाव

  1. हल्‍का शेड इस्‍तेमाल करें

एक्‍सपर्ट का मानना है कि होंठो को मोटा दिखाना हो, तो कभी भी डार्क शेड का इस्‍तेमाल न करें। हल्‍के शेड ही लगाएं। पेस्‍टल शेड, लिप्‍स को मैजिकल बना देते हैं।

  1. डीप लाइनर्स लगाएं

अगर आपके होंठ पतले हैं तो डार्क लाइनर्स ही लगाएं। कन्‍ट्रास्‍ट शेड की लिपिस्‍टक लगाने से आपके होंठ उभर कर आएंगे।

  1. अपने होंठों पर कंसीलर लगाएं

कंट्रास्‍ट लिपिस्‍टक और लाइनर लगाने के बाद, हल्‍का सा कंसीलर का टच दें। इससे होंठो में हैवीनेस आएगी।

  1. ग्‍लॉस इफेक्‍ट दें

अपने लिप्‍स को पूरा मेकअप करने के बाद, ग्‍लॉसी इफेक्‍ट दें। इससे उनमें काफी शाइन आ जाएगी और वो चेहरे पर प्रॉमीनेंट करेंगे। इन टिप्स को अपनाएं और पतले होंठों को एक बढ़िया लुक दें।

नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह लें। (https://apnnews.in/ इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

यह भी पढें:

Healthy Lifestyle: सर्दियों में इस तरह Hair का करें Care

Brain Fog के लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, हो सकती है गंभीर मानसिक समस्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here